UP के इन जिलों में फर्जी राशन कार्ड घोटाला! DM ने दिए जांच के आदेश

UP के इन जिलों में फर्जी राशन कार्ड घोटाला! DM ने दिए जांच के आदेश
Uttar Pradesh News

यूपी में राशन कार्ड धारकों को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है जिसमें राज्य सरकार ने व्यापक जांच अभियान प्रारंभ किया है अब इस अभियान के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी राशन कार्ड धारकों की पहचान करनी सुनिश्चित होगी. इसी बीच कई जिलों में सत्यापन प्रक्रिया तीव्र गति से चलाई जा रही है. 

जिले में फर्जी राशन कार्ड का मामला

उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में राशन कार्ड में धोखाधड़ी जैसी तमाम समस्याएं मिलने की सूचना प्राप्त हुई है अब इसका पूरे राज्य में इन्वेस्टिगेशन जारी किया जा चुका है. इसी बीच प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में गरीब परिवारों को मिलने वाले राशन कार्ड में जांच और सत्यापन का निर्देश जारी किया गया है यह पूरा मामला उस वक्त घट चुका था जिसमें मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आईएएस ऑञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया है कि

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में टू लेन होगा सिक्स लेन, जाम की समस्या होगी खत्म

गरीब परिवारों को मिलने वाला राशन कार्ड सुविधा का इन्वेस्टिगेशन मंडल के ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत में प्रचलित परिवारों की पात्रता का सत्यापन कराए जाने के लिए मंडल स्तरीय अधिकारी क्षेत्रीय विकासखंड के खंड विकास, अधिकारी क्षेत्रीय नायब, तहसीलदार को नामित करते हुए जांच टीम का गठन करवाया जा चुका है. अब इन जांच टीम के माध्यम से खाद्य और रसद विभाग के किसी भी अधिकारी को शामिल इसमें नहीं किया गया है ऐसा इसलिए किया गया है कि जांच किसी भी स्तर पर हो लेकिन किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो. 

यह भी पढ़ें: बस्ती से इस रूट पर शुरू होगी नई आवासिय योजना

जिलाधिकारी एक्शन मोड में, कड़ी कार्रवाई का निर्देश

इस जांच के दौरान रामपुर, संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरौहा इन जिलों में या मामला सामने आ चुका है जिसमें चौंकाने वाले नतीजे दिखाई पड़ रहे हैं. अब जांच में करीब करीब 25% राशन कार्ड अपात्रों को दिया जा चुका है मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत में प्रचलित राशन कार्ड पात्रता की जांच सैंपल के मुताबिक अब प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक ग्राम पंचायत को चयनित करके जांच के दौरान 50 ग्राम पंचायत चयनित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ को मिला करोड़ों रुपए की सौगात, नव्य आधुनिकता का केंद्र

इसके आधार पर ग्राम पंचायत 95 उचित दर विक्रेता की दुकानों पर प्रचलित कार्ड का अब सत्यापन किया जाएगा इस दौरान सत्यापन के अंतर्गत संभल जिले में 842,  बिजनौर में 452, रामपुर में 1273, मुरादाबाद में 1043, अमरोहा में 733 अंत्योदय राशन कार्ड की जांच कराई जा चुकी है. अब मंडल में कुल 43,43 अंत्योदय राशन कार्ड की जांच की जा चुकी है. अब इसी दौरान रामपुर में 232, मुरादाबाद में 249, संभल में 307, बिजनौर में 185, अमरोहा में 120 अंत्योदय राशन कार्ड अपात्रता की श्रेणी में पाया जा चुका है. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर से निर्देश दिया है कि जो भी जिम्मेदार है उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाए और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी का प्राइवेट रेलवे स्टेशन, मिलेंगी यह सुविधा

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।