सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, अब इस जिले में शुरू होंगी 198 बड़ी योजनाएं
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर 1184 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 198 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डेमो चेक, प्रशस्तिपत्र और स्वीकृति पत्र भी सौंपे.
मुख्यमंत्री के दौरे के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहे. आइजी अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार ने खुद जिले में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी का दौरा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ और वे दोपहर 1 बजे तक जिले में रहे.
इससे पहले बुधवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरी योजना पर चर्चा की. बैठक के बाद अफसरों ने श्रवण धाम और शिवबाबा धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया.
प्रशासन ने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी थी. धार्मिक स्थलों की सफाई, सड़कों की मरम्मत और यातायात व्यवस्था जैसे जरूरी काम तेजी से किए गए. लोक निर्माण विभाग को मंच, पंडाल और हेलीपैड तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी.
विकास विभाग के अफसरों ने अपनी-अपनी परियोजनाओं की फाइलें तैयार कर रखी थीं ताकि मुख्यमंत्री उनके उद्घाटन और शिलान्यास कर सकें. दोपहर में आईजी प्रवीण कुमार ने दोनों धार्मिक स्थलों पर जाकर सुरक्षा और अन्य इंतज़ामों की जांच की और डीएम-एसपी को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए.
सरकार की ओर से कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 431 किसानों को 20.78 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके खातों में भेजी गई. मुख्यमंत्री ने मंच से कुछ लाभार्थियों को डेमो चेक भी सौंपे.
डीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली गई थीं. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ, उनकी रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई थी और हर अधिकारी को उसका दायित्व सौंपा गया था.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।