यूपी के इन जिलों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अयोध्या के तरह अब इन जिलों में होगा यह खास काम

यूपी के इन जिलों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अयोध्या के तरह अब इन जिलों में होगा यह खास काम
Up News

उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़े स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा पर काम कर रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अयोध्या की तर्ज पर प्रदेश के सभी नगर निगमों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। 

न कार्बन उत्सर्जन, न पर्यावरण को संकट

अयोध्या में पहले ही मेगावाट सोलर एनर्जी की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे इसे उत्तर प्रदेश की पहली सोलर सिटी का दर्जा मिला, अब सरकार का लक्ष्य है कि बाकी नगर निगमों को भी सौर ऊर्जा पर निर्भर बनाया जाए, जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके और पर्यावरण को स्वच्छ रखा जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्बन उत्सर्जन को कम करना आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इस दिशा में सरकार कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए सरकार नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर दे रही है। सरकार का लक्ष्य 22 हजार मेगावाट ऐसी ऊर्जा के उत्पादन पर है। इसी क्रम में अयोध्या को पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया गया है, जहां छह हजार मेगावाट सोलर एनर्जी की व्यवस्था हुई है। इसी तर्ज पर प्रदेश के सभी नगर निगमों को सोलर सिटी बनाएगी। साथ ही बुंदेलखंड में पांच हजार मेगावाट के ग्रीन कारिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है। ड्रेनेज सिस्टम ठीक होने और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक से अब यहां बारह घंटे बारिश होने पर भी जलभराव नहीं होता है। इसके साथ ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के समानांतर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू कर मिट्टी के उत्पादों को बढ़ावा दिया गया। मिट्टी के कारीगरों को क्षमता बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक और सोलर चाक दिए गए। इससे प्लास्टिक के कचरे से तो मुक्ति मिली ही, रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक उत्पादों के विकल्प रूप में केले के रेशे से उत्पाद बनाने वाले प्लांट का शिलान्यास लखीमपुर में किया गया है। इससे जो उत्पाद बनेंगे वह तीन माह में अपने आप ही मिट्टी में मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम स्तर पर लाना होगा। प्रौद्योगिकी और जन जागरूकता के समन्वय से ही इस दिशा में अच्छे परिणाम आएंगे। इसी उद्देश्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य तय किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनने जा रहा एयरपोर्ट, 72 लोग एक बार में कर सकेंगे सफर

यूपी के नगर निगम बनेंगे सोलर सिटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ही सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया। इससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षित हुआ, बल्कि शहर को जलभराव से मुक्ति मिली और मिट्टी के कारीगरों को बढ़ावा मिला। सीएम ने कहा कि 2017 के पहले गोरखपुर में तीन से चार फीट तक जलभराव होता था। सीएम योगी गुरुवार को नगर निगम की तरफ से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम-एनसीएपी) के तहत होटल कोर्टयार्ड बाय मैरिएट में ‘2027 तक गोरखपुर को खुले में कचरा जलाने से मुक्त शहर बनाने का रोडमैप’ थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इन कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों के जरिये जन सहभागिता भी होनी चाहिए, क्योंकि कोई भी आंदोलन जन सहभागिता के बिना सफल नहीं हो सकता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक उद्धरण का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति सबकी आवश्यकता की पूर्ति कर सकती है पर किसी के लोभ को पूरा करने का सामर्थ्य उसमें नहीं है। प्रकृति से खिलवाड़ का नतीजा सबने कोविड काल में देखा है। कोविड की दूसरी लहर में लोग ऐसे ही तड़प रहे थे जैसे जल से निकली मछली तड़पती है। उन्होंने कहा की मानवजनित विकृतियों का दुष्परिणाम मानव को खुद ही भुगतना होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें कई स्तरों पर काम करना होगा। जनभागीदारी से यह संभव हो सकेगा। सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2070 तक श्नेट जीरोश् का लक्ष्य रखा हैए यानी देश में कार्बन उत्सर्जन न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा। इसके लिए सरकारए टेक्नोलॉजी और जन जागरूकता को मिलाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकारी नीतियों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें जनता की भी भागीदारी जरूरी है। जन प्रतिनिधियों और आम लोगों की भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि जैसे अयोध्या को सोलर सिटी बनाया गया, उसी तरह यूपी के सभी नगर निगमों को ग्रीन एनर्जी से जोड़ा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में 12048 बेटियां होने जा रही शामिल, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात

On

ताजा खबरें

RCB की धमाकेदार प्लेइंग 11 तैयार! बड़े बदलाव के साथ 5 स्टार खिलाड़ी बाहर, क्या इस बार होगी ट्रॉफी की जीत?
मुंबई इंडियंस IPL 2025: क्या रोहित-हार्दिक की जोड़ी करेगी धमाका या फिर बुमराह-बोल्ट की गैरमौजूदगी बनेगी कमजोरी?
IPL 2025 के नए नियम: तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर सख्त बैन, जानें पूरी डिटेल!
केकेआर की नई प्लेइंग 11 का खुलासा: बड़े नाम बाहर, ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल!
IPL में धमाकेदार वापसी का वादा: उमरान मलिक का सपना, 2026 वर्ल्ड कप में भारत को दिलाना है जीत
यूपी में इस ओवरब्रिज का काम जल्द होगा पूरा, इन रूट पर हो जाएगी आसानी
यूपी में यात्रिगढ़ कृपया ध्यान दीजिए, इस तारीख से 700 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, 172 ट्रेनें कैंसल
यूपी के इस जिले में यह 43 मार्ग शामिल हुए व्यावसायिक क्षेत्र में
यूपी पुलिस में 12048 बेटियां होने जा रही शामिल, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात
यूपी के इस जिले में बनने जा रहा एयरपोर्ट, 72 लोग एक बार में कर सकेंगे सफर