यूपी पुलिस में 12048 बेटियां होने जा रही शामिल, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात
2.png)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बल में आरक्षी ;कांस्टेबल पद पर चयनित सभी 60.244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह अत्यंत खुशी का विषय है कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से 12.048 बेटियां उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रही हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद क्या बोले सीएम योगी
12,048 बेटियां बनने जा रहीं UP Police का हिस्सा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक ओर अपराधियों और माफियाओं के लिए काल बन गई है तो दूसरी ओर किसान से लेकर नौजवान तक का खासा ख्याल भी रख रही है। इसी क्रम में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अपनी किस्मत आजमाने वाले अभ्यर्थियों को होली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है। आज कांस्टेबल भर्ती 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब जल्द ही यूपी पुलिस को 60 हजार से ज्यादा नए कांस्टेबल मिल जाएंगे। वहीं इस भर्ती में चयनित हुए युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हार्दिक बधाई दी है। इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों का कटऑफ 93.44, भूतपूर्व सैनिक का 114.44 और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 212.11 गया है। यह भर्ती परीक्षा पिछले साल 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसा अंतिम परिणाम जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से कोई प्रतीक्षा पढ़ें सूची नहीं तैयार की गई है। इस परिणाम से जुड़ी हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर साझा की गई है।