होली और जुमे पर नफरत फैलाने वालों को बस्ती की जनता ने दिया जवाब, हिंदू-मुस्लिम ने साथ खेली होली
-(1).png)
होली का त्योहार रंगों, प्रेम, भाईचारे और एकता का प्रतीक है। इसलिए तो कहा जाता है कि होली के दिन दिल मिल जाते हैं और बैर मिट जाते हैं। जहां आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है वहीं रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। आज एक तरफ हिंदू भाई-बहन रंगों की होली खेलेंगे तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान पर जुमे की नमाज पढ़ेंगे।
इन जगहों पर हिंदू.मुस्लिम साथ खेलते हैं होली
.png)
फाग भी खेलते है। इसी कड़ी में थाना पुरानी बस्ती के अंतर्गत मंगल बाज़ार के पंचायती मंदिर से शुक्रवार को 9ः45 बजे होली के अवसर पर एक जुलूस निकाला गया जो दक्षिण दरवाजे, पाण्डेय बाजार मारवाड़ी मंदिर तक पहुचा और यहाँ से फिर उसी रास्ते से होते हुए पंचायती मन्दिर पर समाप्त हुआ। जुलूस का दक्षिण दरवाजे के पास मीनारा मस्जिद के सामने मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जुलूस में शामिल लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए होली की हार्दिक शुभकामना दी तो वही हिंदू समाज के लोगो ने भी मुस्लिम समाज के लोगो रमजान माह की बधाई दी। ईदगाह कमेटी के मोहम्मद इमरान, मोहर्रम कमेटी के मोहम्मद नसीम, ज़नाब अली, मैनुद्दीन, मीनारा मस्जिद के सदर मौलवी व अन्य लोगो ने जुलूस में शामिल कुंदन वर्मा, पट्टू बाबा, शक्ति गुप्ता सहित अन्य लोगो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। हलाकि रमजान के दूसरे जुमे पर होली पड़ने के कारण मुस्लिम समाज के लोग कुछ आशंकित थे लेकिन पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह द्वारा किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने का भरोसा दिलाने पर मुस्लिम समाज के लोग आगे आये। मुस्लिम संप्रदाय के व्यक्तियों द्वारा माला पहनकर हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हुए सांप्रदायिक एकता सौहार्द और भाईचारे की अद्भुत मिसाल पेश की। जो कही न कही जनपद बस्ती के इतिहास में हमेशा सांप्रदायिक एकता एवं सद्भाव एक संदेश व मिसाल के तौर पर जाना जाता है।
होली और जुमे की नमाज़, बस्ती की पुलिस हाई अलर्ट
होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। हिंदुओ के प्रमुख त्योहारों में से एक होली के दिन सभी वर्ग के लोग खूब रंग खेलते है। हालांकि इस बार होली शुक्रवार को होने के कारण जुमे की नमाज भी अदा होनी है। इसको लेकर जुमे की नमाज को एक घंटे बढ़ा दिया गया है। जबकि होली की बारात को एक से डेढ़ घंटे पहले समाप्त कराने पर सहमति बन गई है। वहीं इस बार होली के मौके पर जहां राजनीति गरमाई हुई है, वहीं होली के दिन बस्ती में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा की मिशाल देखने को मिलेगी। जुलूस में सैकड़ो लोग शामिल हुए पूरे रास्ते में जुलूस का स्वागत लोगो ने रंग और अबीर गुलाल उड़ाकर किया। हर कोई होली के रंग से सराबोर हो कर बज रहे होली के गीतों पर थिरकते नजर आए।
इस दौरान ट्रेक्टर ट्राली पर होली खेलते हुए राधा कृष्ण की झाँकी भी जुलूस का आकर्षण केंद्र रही। इस दौरान राधा कृष्ण बने बच्चों द्वारा लोगो पर रंग और गुलाल भी उड़ाया गया। खुद पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह, दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश मिश्र व महिला आरक्षी मय टीम जुलूस के समापन तक कदमताल करते रहे। रास्ते मे पड़ने वाले मस्जिदों का विशेष ध्यान दिया गया ताकि कोई दिक्कत न हो। वहीं होली और जुमे की नमाज़ के लिए पुरानी बस्ती की पुलिस हाई अलर्ट पर है।