अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप, बोला बेईमान हो गई है पुलिस

अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप, बोला बेईमान हो गई है पुलिस
Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर कटाक्ष किया है। उन्‍होंने कहा. हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं क्योंकि उन्हें 30 से प्रेम है। मरे कितने 30 कारोबार कितना 30 करोड़, फायदा कितना होगा 30 गुना। आजकल जो बयानबाजी हो रही है वो जमीनी मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए किया जा रहा है। यूपी में स्वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था ठप है। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा, पुलिस को करप्ट बना दिया गया है।

खिलेश यादव ने योगी आदित्‍यनाथ पर किया कटाक्ष

सपा दफ्तर में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा. गोरखपुर लिंक रोड 7000 करोड़ की बना रहे हैं। कानपुर लखनऊ हाइवे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार है। बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। शेयर बाजार डूब गया। पूरा बाजार बेच दिया। बीजेपी के लोगों की यूएसपी है झूठ बोलने की। होली को लेकर सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि हम साथ मिलकर रंगों का त्यौहार मनाते हैं। हम साथ मिलकर गंगा जमना तहजीब के साथ त्‍योहार बनाते हैं। हम त्‍योहार से जुड़े लोग हैं। महाकुंभ में मरे कितने? 30। कारोबार कितना हुआ? 30 करोड़। ये जो 30 मार खां वाला हिसाब-किताब है, यह हमारे मुख्यमंत्री के अलावा कोई नहीं दे सकता। तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा, यह जो तिकड़ी (सीएम और दोनों डिप्टी सीएम) है, यह काम बिगाड़ रही है। उर्दू भारतीय भाषा है, यहीं पर जन्मी भाषा है। सीएम उर्दू का विरोध भी उर्दू में ही कर रहे हैं। उनका भाषण अगर सुनोगे तो खुद बता दोगे कि उन्होंने उर्दू के कितने शब्द इस्तेमाल किए हैं। नजूल विधेयक पर अखिलेश ने कहा- सीएम को लगा था कि यह उर्दू वालों, यानी मुसलमानों का है, इसलिए यह बिल लाए थे। अखिलेश ने गुरुवार को लखनऊ के सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। होली पर सीएम के गोरखपुर जाने पर उन्होंने कहा- वो अपनी विदाई का खुद ही गाना गा रहे हैं। भाजपा सरकार में मेडिकल कॉलेज में इलाज नहीं मिल रहा है। इन लोगों ने पुलिस को बेईमान बना दिया है। सपा सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करती है। महाकुंभ में बाइकर्स की कमाई पर अखिलेश ने कहा- प्रयागराज में तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि उन्होंने रोजगार दिया है। मुझे बता दें कि सरकार ने यह फैसला कब लिया था कि प्राइवेट बाइक को कॉमर्शियल उपयोग में लिया जा सकता है? इसका मतलब है कि 4 लाख नौजवानों को 144 साल बाद रोजगार मिलेगा। भाजपा से अच्छा झूठ का प्रचार कोई नहीं कर सकता। जनता महसूस कर रही है कि भाजपा की सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं है। केतकी के बयान पर कहा कि बहुत-सी चीजों पर पर्दा डालने के लिए इस तरह का बयान दिलवाया जाता है। सोचिए, गोरखपुर रिंग रोड के लिए 700 करोड़ की सड़क बन रही है। ऐसे में प्रति किलोमीटर लागत कितनी होगी? भ्रष्टाचार करना है तो भाजपा की तरह करो।

यह भी पढ़ें: यूपी में होली के दिन होगी बारिश गिरेंगे ओले

अपनी विदाई का खुद ही गाना गा रहे

अखिलेश यादव ने कहा कि अब पान पर चर्चा होगी। आज शिव दयाल चौरसिया की जयंती पर चौरसिया समाज का आभार प्रकट करता हूं और उनका धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पार्टी कार्यालय में आकर शिव दयाल जी की जयंती को मनाया। चौरसिया समाज ने तय किया है की पान पर चर्चा होगी। पान की खेती पान की खरीद और उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करेंगे। हमारी सरकार बनते ही रिवर फ्रंट पर शिव दयाल जी की याद में स्मारक बनाकर उन्हें सम्मान देंगे। भाजपा सरकार में महंगाई पर नियंत्रण नहीं है। निवेश भी कुछ नहीं हुआ है। शेयर बाजार इसलिए डूब रहा है, क्योंकि विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं। वे देख रहे हैं कि भाजपा की अर्थव्यवस्था बेहतर नहीं हो रही है और उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा है। आपका बाजार बिकने जा रहा है। किसान बाजार बेच दिया, प्लासियो मॉल बेच दिया। श्रच्छप्ब् भी बेच दें, कम से कम चलने तो लगेगा। अभी ये मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। आने वाले समय में पीडीए समाज के खिलाफ भी फैलाएंगे। हमें वो दिन भी याद है जब मैं मंदिर दर्शन करने गया, तो उन्होंने मंदिर धो दिया था। जब मैं मुख्यमंत्री आवास से निकला, तो वह भी धो दिया गया। दिल्ली के कहने पर देहरादून वाले लखनऊ वालों के खिलाफ बोल रहे हैं। आस्था पर किसी का एकाधिकार नहीं हो सकता। सीतापुर पत्रकार हत्याकांड पर कहा- अगर कोई सच्चाई देखेगा, तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। अगर नहीं करेगी, तो कार्रवाई करवा देगी। सुनने में आ रहा है कि उसने भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया था, इसलिए उसकी हत्या हो गई। सोचिए, अखबार मालिक अपने ही पत्रकार की जान नहीं बचा पा रहा है। इस सरकार में कुछ भी हो सकता है, किसी की भी जान ली जा सकती है। स्टार लिंक पर अखिलेश यादव ने कहा- देश को भाजपा ने आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर किया है। इसके आचरण से समाज में दूरियां पैदा हो रही हैं। हमारे बाजार को दूसरे हाथों में दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी में गर्मी को देखते हुए 24 घंटे बिजली देने का आदेश

On

ताजा खबरें

CSK की IPL 2025 की नई प्लेइंग 11: बड़े नाम बाहर, इन 11 खिलाड़ियों पर होगा धोनी का दांव
Aaj Ka Rashifal 14 March 2025: होली पर कैसा रहेगा धनु, कर्क, सिंह, मेष, कन्या, मिथुन, कुंभ, वृश्चिक, मीन,वृषभ, मकर,तुला का दिन? यहां देखें आज का राशिफल
संजू सैमसन का टूटा दिल: जॉस बटलर के जाने से कप्तान ने उठाई IPL के बड़े नियम को बदलने की मांग
अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप, बोला बेईमान हो गई है पुलिस
यूपी में बीजेपी जिलाअध्यक्षों की जल्द होगी नामों की घोषणा, जाने ऐलान की डेट
यूपी में राशन की दुकानों में होगा यह बड़ा बदलाव, योगी आदित्यनाथ ने कही यह जरुरी बात
यूपी में इन जिलो में नहीं है ड्राई डे, इस समय खुल जाएगी दुकान
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर का अमेरिका में हुआ निधन, नाम जानकर चौंक जाएंगे!
यूपी में जिसका डर था वहीं हुआ! Weather को लेकर बड़ा अपडेट
यूपी में इस जगह 26 करोड़ रुपए से बनेगा पुल, इन गाँव को मिलेगी राहत