यूपी में राशन की दुकानों में होगा यह बड़ा बदलाव, योगी आदित्यनाथ ने कही यह जरुरी बात
1.png)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने राशन की दुकानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राशन की दुकानों को आधुनिक दुकानों में बदला जाएगा, जहां से लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें उचित दरों पर खरीद सकेंगे, सीएम योगी ने कहा कि सरकार इस योजना पर तेजी से काम कर रही है।
राशन की दुकानों में ये बड़ा बदलाव
यूपी वासियों की बल्ले.बल्ले! मिलेंगे कई लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दुकानों पर सामान के साथ-साथ वहां बिजली के बिल भी जमा कराए जा सकते हैं और अन्य सुविधाएं भी देने कॉमन सर्विस सेंटर की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी यानी ढेर सारे कार्य अतिरिक्त इनकम फेयर प्राइस शॉप संचालक की अतिरिक्त हो सकती है और उसके पीछे एक वेयर हाउस भी देंगे जहां पर छोटे मोटे गोदाम और गांव की ही आवश्यकता के अनुरूप व अन्य सामग्री को एकत्र करके जब मार्केट में अच्छा दाम मिले तब उसको बेच सकता है। सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राशन कोटे की दुकान को भी हम अच्छा बना रहे मॉडर्न शॉप के रूप में बना रहे अन्नपूर्णा भवन के रूप में उसमें आप केवल राशन ही नहीं मिलेगा बल्कि गांव की आवश्यकताओं व अन्य सामानों को भी बेचा जा सकेगा. वहां साबुन, तेल और अन्य सामान जो एक घर की आवश्यकताओं से जुड़े हैं उनकी बिक्री हो सकती है लेकिन नशीले पदार्थों की बिक्री पर बैन रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दुकानों पर सामान के साथ-साथ बिजली का बिल भी जमा किया जा सकेगा और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी, कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा भी दी जाएगी, यानी काफी काम हो सकेगा और उचित दर दुकान संचालक अतिरिक्त आय भी कर सकेगा और इसके पीछे एक गोदाम भी दिया जाएगा। जहां गांव की जरूरत के हिसाब से छोटे.छोटे गोदाम और अन्य सामग्री एकत्र की जा सकेगी और अच्छा दाम मिलने पर बाजार में बेचा जा सकेगा।