यूपी में गर्मी को देखते हुए 24 घंटे बिजली देने का आदेश
.png)
गांव बिजली चोरी के मामले में शहरों से काफी आगे हैं। विभाग की मानें तो शहरों में जहां 25 फीसदी बिजली चोरी हो रही हैं। वहीं गांवों में यह आंकड़ा बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाता है। शहरी क्षेत्रों में 942 अर्बन फीडर ऐसे हैं, जहां 25 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी दर्ज की गई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 1078 फीडरों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा बिजली चोरी की जा रही है। जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर फेल्योर भी समस्या आ रही है। ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों को कई जगह बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।
बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग लेगा कड़ा एक्शन
गर्मी से पहले सख्त हुआ बिजली विभाग
लोगों में जागरूकता की कमी कई ग्रामीण इलाकों में लोग यह नहीं समझते कि बिजली चोरी करने से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। बिजली चोरी का सीधा असर ट्रांसफार्मरों पर पड़ता है। जब जरूरत से ज्यादा लोड डाला जाता है, तो ट्रांसफार्मर जल्दी खराब हो जाते हैं, जिससे लोकल लोगों को बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ती है। हरियाणा के कई गांवों में ट्रांसफार्मर बार.बार खराब होने की समस्या सामने आ रही है। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर बदलने में देरी के कारण लोगों को घंटों और कई बार दिनों तक बिजली नहीं मिलती। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से न जूझना पड़े इसके लिए समय रहते सभी ट्रांसफार्मर में तेल की कमी और अर्थिंग की समस्या को दूर करें। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यालय से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री ने शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायतें दर्ज कराने व कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए आनलाइन आवेदन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों को कनेक्शन देने में देरी करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि गलत कार्यों में लिप्त कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। कहा कि जहां कहीं भी लाइन हानि बढ़ने की समस्याएं आ रही हैं, वहां पर विजिलेंस से जांच कराई जाए और बिजली चोरी रोकी जाए। प्रबंध निदेशकों से 70 से 80 प्रतिशत लाइन हानियों वाले फीडर पर कार्यरत कार्मिकों के कार्यों की नियमित मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए। बुधवार को शक्तिभवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिए कि होली पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संभव पोर्टल के जरिए जिला, मंडल, डिस्काम व मुख्यालय स्तर पर उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाए। इस समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके तहत अब प्रदेश के गांवों में ज्यादा कपैसिटी वाले ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।