सीबीआई की एंटी करप्शन टीम का एक्शन, अयोध्या में फर्जी डिग्री मामले में सुबह-सुबह छापा
-(1).png)
यूपी में केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रमुखता से लड़ाई लड़ने का दावा कर रहे हैं लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में भारत का पिछड़ा बताता है कि भारत में भ्रष्टाचार कम होने की वजह इधर काफी दिनों से तीव्र गति से वृद्धि कर रहा है सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला आम हो चुका है भारत का स्थान लगातार गिर रहा है.
कार्रवाई का स्वरूप क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या जिला भ्रष्टाचार को लेकर अब प्रसिद्ध हो रहा है. जिसमें सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने संतोष झा के आवास पर छापा मारा है. यह पूरा मामला बी फार्मा की फर्जी डिग्री बनाने की वजह से छापा मारा गया है. जिसमें अब सीबीआई की एंटी करप्शन टीम तीव्र गति से जांच कर रही है. इसकी शिकायत दिल्ली एसबीआई एंटी करप्शन सेल में हुई थी. जिसमें दिल्ली की एक संस्था फर्जी डिग्री बनाकर छात्रों को दे रही थी इस संस्था के चेयर पर्सन ने मुकदमा दर्ज किया था उसमें संतोष झा के आवास पर सुबह करीब 7:00 बजे जांच चल रहा है यह पूरा मामला कोतवाली नगर के रीड गंज का बताया जा रहा है. सीबीआई कि कार्रवाई से शैक्षणिक भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम लिया जा रहा है
.png)
आगे क्या होने की उम्मीद
बी फार्मा जैसी मांगी जाने वाली पेसेवर डिग्री में फर्जीवाड़ा केंद्र सरकार और राज्य शिक्षा विभाग की व्यापक नजर में आ सकता है इस कार्रवाई से लोगों में सूचना जागरूकता बढ़ेगी और घोटालेबाज तरीके से डिग्री लेने पर भारी कीमत चुकाना पड़ सकता है इस जांच में शामिल सभी व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है फर्जी बी फार्मा डिग्री वाले हजारों पंजीकरण की वैधता का सत्यापन किया ही जाएगा और तो और विवादास्पद डिग्री की मान्यता भी मिलेगी और संबंधित संस्थाओं का लाइसेंस रद्द भी किया जाएगा. इस दौरान दोषी पाए जाने पर फर्जी व्यक्तियों को नौकरी से भी हटाया जा सकता है इसके साथ-साथ फर्जी डिग्री जारी करने वालों पर भारी करवाई और सजा भी हो सकती है.