यूपी में हीट वेव को लेकर प्रशासन सतर्क, स्कूलों की बदली टाइमिंग

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़ती गर्मी और तीव्र तापमान की मार से स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है. लखनऊ और गोरखपुर जिलों में जिलाधिकारी ने विशेष आदेश जारी कर सभी विद्यालयों के समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव का निर्देश दिया है.
भीषण गर्मी में बच्चों की हिफाज़त के लिए प्रशासन का बड़ा कदम
देश के कई हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश भी इन दिनों गर्म हवाओं और लू की चपेट में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कार्यालयों ने लखनऊ व गोरखपुर में स्कूल संचालन से जुड़ा अहम निर्णय लिया है. अब प्राथमिक स्तर से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी एवं परिषदीय विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सीमित कर दिया गया है. लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 25 अप्रैल 2025 से अगले निर्देशों तक यह समय-सारणी प्रभावी रहेगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूल के बाहर बच्चों की किसी भी प्रकार की बाह्य गतिविधि जैसे खेल-कूद, दौड़, रैली या शारीरिक अभ्यास को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. छात्रों की सेहत और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
Read Below Advertisement
इसी तरह, गोरखपुर के डीएम ने भी बढ़ते तापमान और संभावित हीटवेव को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया है. इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा और विवेकाधीन शैक्षिक गतिविधियों को छोड़कर किसी भी प्रकार की दोपहर बाद की कक्षाएं, अभ्यास या आयोजन पर रोक लगाई गई है. आदेश में यह भी निर्देशित किया गया है कि कोई भी विद्यालय प्रशासन इन निर्देशों का उल्लंघन न करे, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी. गोरखपुर में जारी आदेश में यह भी जोड़ा गया है कि यदि किसी विद्यालय को अपरिहार्य कारणवश दोपहर के बाद भी संचालन करना पड़े, तो इसके लिए पहले से ही जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. सभी स्कूलों को छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित पेयजल, छायायुक्त क्षेत्र और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
यह दोनों आदेश स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए त्वरित रूप से लागू किए जा रहे हैं. साथ ही जिले की आधिकारिक वेबसाइटों पर इन आदेशों की पुष्टि की जा सकती है. इसके अतिरिक्त, सूचना विभाग को भी आदेश दिया गया है कि वे इन निर्देशों को प्रमुख समाचार माध्यमों के जरिए जनसामान्य तक पहुंचाएं.
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में लू और अत्यधिक गर्मी के चलते कई राज्यों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आई हैं. इन्हीं कारणों से स्कूल की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है और हीट वेव्स चलने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी कर दी गई है.