यूपी के इस जिले के 7,000 किसान की बल्ले बल्ले, जमीन अधिग्रहण से बने करोड़पति अब शुरू किया बिजनस

यूपी के इस जिले के 7,000 किसान की बल्ले बल्ले, जमीन अधिग्रहण से बने करोड़पति अब शुरू किया बिजनस
यूपी के इस जिले के 7,000 किसान की बल्ले बल्ले

यमुना सिटी के सेक्टर-10 के लिए आकलपुर की 52.97 हेक्टेयर, म्याना की 204.62 हेक्टेयर व एक अन्य गांव की 48.45 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। लेकिन किसानों को अभी तक मुआवजे का वितरण नहीं हुआ। इस सेक्टर में प्राधिकरण के पांच औद्योगिक पार्क प्रस्तावित हैं, इसके अलावा सेमीकंडक्टर की कई यूनिट के लिए सेक्टर में जमीन दी जा चुकी है।

मुआवजे का वितरण 

एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अब तक दो चरणों में अधिग्रहीत की गई 2420 हेक्टेयर जमीन के एवज में इन किसानों को 8016 करोड़ रुपये मुआवजा बांटा जा चुका है। अब अगले चरण में 14 गांव के करीब 12 हजार किसानों से 2084 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की तैयारी है। एडीएम एलए ने कहा, एयरपोर्ट से प्रभावित दोनों चरण के किसानों को मुआवजे का वितरण किया जा चुका है। प्रशासन ने शेष अधिसूचित भूमि को अधिग्रहण करने की तैयारी कर ली हैं वहीं जिन्हें भूमि का अबतक मुआवजा नहीं मिला उनकी सूची तैयार हो रही है। यह किसान रोही, पारोही, दयानतपुर, रन्हैरा, बनवारी बांस, किशोरपुर गांव के हैं। वहीं, दूसरे चरण के लिए रन्हैरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, बीरमपुर व मुढ़रह गांव के चार हजार किसानों से 1181.2793 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है। जमीन का 4328 करोड़ रुपये किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। वहीं, 800 किसानों को भूमि पर हुए निर्माण का भी 305 करोड़ रुपये दिया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन रूट पर चलेंगी ऐसी बस, देखें रूट

किसानों ने अपना बिजनेस शुरू किया 

एयरपोर्ट में जमीन जाने के बाद मिले मुआवजे से किसानों ने खूब गाड़ियां खरीदी हैं। बताया जा कि रोही गांव के करीब 200 किसानों ने कार खरीदी हैं, इस गांव में 100 बुलेट खरीदी गई। किसानों का बुलेट के प्रति रुझान को देखते हुए कंपनी ने तो गांव में कैंप लगा दिया था। बुलेट की घर पर ही डिलीवरी दी थी पढ़ें मुआवजा मिलने के बाद कुछ किसानों ने अपना बिजनेस शुरू किया है। किसी ने दुकान खोली तो कोई दूसरा व्यवसाय शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट के लिए सबसे ज्यादा जमीन रोही गांव के किसानों की गई है। मुआवजे का पैसा मिलते ही इलाके के किसानों ने प्राधिकरण क्षेत्र के दूसरे जिलों में खेती के लिए जमीन खरीद ली है। जमीन देने वाले करीब 70 प्रतिशत किसानों द्वारा जमीन खरीदने की बात सामने आई है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन पर विकसित हुए एयरपोर्ट के लिए करीब तीन हजार किसानों से 1239.14 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत हुई थी। इन किसानों को मुआवजे के तौर पर 3688.40 करोड़ रुपये दिए जा चुका हैं। पहली बार 2019 में मुआवजा वितरण हुआ था।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: UP Board Results में क्या रहा लखनऊ का हाल? लड़कियों का दबदबा, 47,000 से ज्यादा पास

On

ताजा खबरें

LIC द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए बीमा दावों के निपटान को आसान और तेज़ बनाने की प्रक्रिया
एक क्लिक में 35 लाख की ठगी: कैसे मासूम निवेशक बन रहे हैं साइबर फ्रॉड का शिकार?
पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए बंद की एयरस्पेस, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर क्या पड़ेगा असर?
यूपी में समय से पहले इस पुल का काम पूरा, जल्द शुरू होगा 40 से ज्यादे ट्रेनों का संचालन
यूपी का यह बस स्टेशन होगा बेहतर, कल से चलेंगी 25 बसें
यूपी के मदरसों में पढ़ाने वालों पर सीएम योगी का बड़ा निर्देश, अब यह काम करेगी सरकार
यूपी में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, खत्म किए गए यह नियम
यूपी में बिजली विभाग से लोग परेशान, गर्मी से हालत खराब
यूपी में इन लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा बीमा, 5 तारीख को ही आएगी सैलरी, महिला कर्मियों के लिए भी बड़ा ऐलान
पाकिस्तान जा रहे पानी को रोकने के लिए बना रोड मैप, सरकार बना रही ये तीन खास प्लान