यूपी के इस जिले में 50 सड़कों का होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गाजियाबाद की जर्जर सड़कों को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शुरुआती चरण में जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की 50 प्रमुख सड़कों के मरम्मत, चौड़ीकरण और नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा.
इसके लिए मुख्यालय ने विभाग से इन सड़कों का अनुमानित खर्च (एस्टीमेट) मांगा है, जिसमें से 30 सड़कों का एस्टीमेट तैयार कर भेज भी दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र से 10-10 सड़कों का चयन किया गया है. इन सड़कों को ठीक करने के लिए मरम्मत से लेकर पूरी तरह पुनर्निर्माण तक का कार्य किया जाएगा.
यह ध्यान देने योग्य है कि इस पूरी योजना की नींव स्थानीय विधायकों के द्वारा रखी गई है. बीते मई माह में जिले के सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की खराब सड़कों की सूची बनाकर विभाग को सौंपी थी. उन्होंने गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक, हर इलाके में आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए विभाग को पत्र लिखा था.
इसके बाद विभाग के इंजीनियरों ने जाकर सड़कों का जांच किया और कार्य योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. सबसे ज्यादा खराब हालात मोदीनगर क्षेत्र की सड़कों की हैं. यहां की विधायक मंजू शिवाच ने सबसे लंबी सूची दी थी, जिसमें कई मुख्य मार्ग शामिल हैं. वहीं, साहिबाबाद और सदर इलाकों में सड़कें मोदीनगर क्षेत्र से बेहतर हैं, यही कारण है कि वहां से कम सड़कों की सूची दी गई थी.
अब सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पहले चरण में 50 सड़कों पर ही काम शुरू किया जाएगा. शेष सड़कों के लिए बाद में एस्टीमेट मांगा जाएगा. जैसे ही सरकार से मंजूरी प्राप्त हो जाएगी, वैसे ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
जिले की 194 सड़कों की कार्ययोजना पहले ही विभाग ने तैयार कर मुख्यालय को भेजी गई थी. इस योजना से लगभग 20 लाख लोगों को लाभ होने की उम्मीद जताई गई है. पहले 50 सड़कों का एस्टीमेट बनाकर भेजा जा रहा है, मंजूरी मिलते ही सड़कों को निर्मित करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.