यूपी के इस स्टेशन से भीड़ को बाहर करने के लिए चली 222 स्पेशल ट्रेन

20 लाख श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाया घर

यूपी के इस स्टेशन से भीड़ को बाहर करने के लिए चली 222 स्पेशल ट्रेन
यूपी के इस स्टेशन से भीड़ को बाहर करने के लिए चली 222 स्पेशल ट्रेन

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाईण् इस विशाल जनसैलाब के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए प्रयागराज रेलवे मंडल ने रिकॉर्ड 700 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया।

20 लाख श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाया घर

प्रयागराज रेल प्रशासन ने कहा कि महाकुंभ 2025 में आने वाले अन्य प्रमुख स्नान पर्वों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी, रेलवे का लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज़ यात्रा अनुभव मिले, इस बार रेलवे के बेहतर प्रबंधन से 20 लाख से अधिक श्रद्धालु दो दिनों में अपने घरों को सुरक्षित पहुंच सके, जो कि एक रिकॉर्ड हैण् रेलवे के इस सेवा भाव को श्रद्धालुओं ने सराहा और सरकार से आगे भी इसी तरह की व्यवस्थाएं जारी रखने की मांग की। इसी दौरान प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने मौनी अमावस्या पर 222 मेला स्पेशल ट्रेनें रवाना की. यह एक रिकॉर्ड है. प्रयागराज रेलवे ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ रेगुलर ट्रेनें भी संचालित की. इस तरह एक ही दिन में 365 ट्रेनों का संचालन किया गया। हालांकि इस दौरान कल दूसरे रूट की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी. बता दें कि रेलवे महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर योजनाएं बना रहा है. पूरे महाकुंभ के लिए रेलवे ने योजनाएं बना रखी है और इसी के तहत काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 2 जिलों के बीच चलेगी डबल डेकर बस, होगा यह किराया, मिलेंगी यह सुविधा

प्रयागराज के प्रमुख स्टेशनों से ट्रेनों का सफल संचालन

इसके अलावा कलर कोडेड आश्रय स्थल के जरिये अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले यात्रियों को अलग स्थानों पर रोका गया, ताकि स्टेशन पर अव्यवस्था न हो, स्टेशनों पर पीने का पानी, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र उपलब्ध कराए गए। प्रयागराज के सभी नौ स्टेशनों से दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. इन ट्रेनों के जरिए कुल 12 लाख लोगों को प्रयागराज से बाहर भेजा गया. प्रयागराज जंक्शन (एनसीआर) से 104 मेला स्पेशल ट्रेनें, छिवकी से 23, नैनी से 17, सुबेदारगंज से 13, प्रयाग स्टेशन से 23, फाफामऊ से 5, रामबाग से 9 और झूसी से 28 ट्रेनें चलाई गईं. इसके अतिरिक्त, 5 विस्तारित ट्रेनें, 5 रिंग रेल, 3 लंबी दूरी की ट्रेनें, और 69 नॉन-टाइमटेबल ट्रेनें भी चलाई गईं। दूसरे शाही स्नान में डुबकी लगाने के बाद लोगों का हुजूम प्रयागराज रेलवे डिवीजन के स्टेशनों की ओर उमड़ा. बड़ी संख्या में लोग इन स्टेशनों पर नजर आए. रेलवे अधिकारियों के लिए भी यह दिन बेहद ज्यादा व्यस्तता वाला रहा. अच्छी बात यह रही कि ट्रेनों का आवागमन एनसीआर के महाप्रबंधक उपेंद्र जोशी ने वार रूम से पूरी व्यवस्था की निगरानी की, जबकि मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कंट्रोल रूम से समन्वय किया. दूसरे शाही स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच खुसरो बाग होल्डिंग एरिया को भी जल्दी खोल दिया गया. जीआरपी व सिविल पुलिस ने स्टेशनों में सुरक्षित प्रवेश व निकास की व्यवस्थाएं देखीं।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन 12 जिलों को मुख्यमंत्री योगी के तरफ से यह बड़ी सौगात, 1619 करोड़ रूपए जारी

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 2 February 2025: कुंभ, कर्क, सिंह, मिथुन,वृश्चिक,कन्या, मेष, मीन, धनु, मकर, वृषभ, तुला का आज का राशिफल
यूपी के इन 2 जिलों के बीच चलेगी डबल डेकर बस, होगा यह किराया, मिलेंगी यह सुविधा
यूपी में बन रहे यह Expressway, इन 56 जिलों को मिलेगी रफ्तार, होगा यह रूट
बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेद ने बजट 2025 को लेकर कही यह बात
कौन है महाकुंभ जिले का जिलाधिकारी ? 4 तहसील 67 गाँव है शामिल
स्मार्ट सिटी बनाने में सरकार का काम तेज, शहरी विकास के काम के लिए 1 लाख करोड़
यूपी को बजट 2025 से मिलेगी रफ्तार, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात
Budget 2025: यूपी में अब क्या मिलेगा सस्ता क्या मिलेगा महंगा ?, जाने एक क्लिक में
महाकुंभ में पहुंचे योगी आदित्यनाथ, लिया जायजा, अधिकारियों से ली जानकारी
यूपी के इस स्टेशन से भीड़ को बाहर करने के लिए चली 222 स्पेशल ट्रेन