यूपी को बजट 2025 से मिलेगी रफ्तार, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात
सीएम योगी ने कहा किसानों के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा स्वागत योग्य है
देश में आज पेश हुए बजट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहाए श्केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश की संसद में 2025.26 का अहम बजट पेश किया है। ये अहम बजट विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए उठाए गए ठोस कदमों की आधारशिला है।
बजट को लेकर सीएम योगी का बयान
सीएम योगी ने कहा किसानों के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा स्वागत योग्य है, इस योजना से देश के 1.75 करोड़ किसानों को फायदा होगा, इस योजना का किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सबसे ज्यादा लाभ पाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश होगा। इस क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की घोषणा भी सराहनीय है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट श्स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत की जीवंत झांकी है। इस बजट में आगामी तीन वर्षों में सभी जनपदीय अस्पतालों में स्थापना का प्रावधान है। निरूसंदेह,
इस निर्णय से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इस लोक-कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद! सीएम ने कहा यह बजट देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प पर तेज गति से आगे बढ़ा रहा है। यह बजट प्रधानमंत्री के विजन को तेजी से आगे बढ़ाने वाला है। तीसरे चरण में यह तीन गुना तेजी दिखाती है। प्रधानमंत्री जी ने बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है. गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा. वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!
अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट में आगामी 5 वर्षों में 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को ₹2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की योजना, उनके सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम योगी ने कहा यह एक महत्वपूर्ण कदम है कि अगले तीन वर्षों में सभी अस्पतालों को कैंसर सेंटर दिए जाएंगे। इसका सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य को मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के पास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की स्थापना से हमारे युवाओं को वैश्विक पहचान मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया है. केंद्रीय बजट पेश होने के बाद अब इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. जहां तरफ सत्ता पक्ष नेता इस बजट को देश के विकास और देश हित में बताया है तो वहीं विपक्ष नेताओं ने बजट की कई खामियां गिनाईं हैं. पीएम मोदी ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।