पीटकर अधमरा करने के बाद 50 हजार लूटा

जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने शुक्रवार की रात एक युवक पर हमला कर अधमरा कर दिया. पिटाई के बाद दबंगों ने उसके पास से 50 हजार रुपए छीन लिए. घायलावस्था में परिजन पीएचसी सोंधी ले गए. जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने नामजद सात लोगों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज किया है. सुम्बुलपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रब्बानी पुत्र रफ्फाक गांव के ही साथी अब्दुल वहाब के साथ बाइक द्वारा गुरैनी से घर जा रहे थे. गांव के समीप पहुंचे थे कि पहले से ही घात लगाकर बैठे दबंगों ने लाठी डंडे और राड से रब्बानी के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि दबंगों ने पिटाई करने के बाद उसके पास से 50 हजार रुपए भी छीन लिए. पुलिस ने गांव के मुजीब, साकिब, फैजान, हाफिज खुर्शीद, अतीक, कैफ और फैसल के विरुद्ध लूट और पिटाई करने का मुकदमा दर्ज किया है.