UP Politics: यूपी विधानसभा की वो सीट जिस पर आज तक नहीं जीती बीजेपी, कांग्रेस के विधायक को दिया था टिकट, वो भी हार गए
2027 Uttar Pradesh Legislative Assembly election
UP Vidhan Sabha Chunav 2027
BJP के लिए चुनौती है यूपी विधानसभा की ये सीट

UP Assembly Election 2027: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. राज्य में साल 2017 के बाद से अभी तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. साल 2027 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच लड़ाई के आसार हैं. माना जा रहा है कि INDIA अलायंस के तहत सपा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस साथ चुनाव लड़ सकते हैं. राज्य की 403 सीटों में से फिलहाल 258 बीजेपी, 107 सपा के पास हैं. वहीं 1 पर बसपा, 6 पर अपना दल, 4 पर निषाद पार्टी, 2 कांग्रेस और 6 विधायक सुभासपा के हैं. वहीं 9 विधायक रालोद के भी हैं.
आज हम सबसे पहले बात करेंगे सहारनपुर स्थित बेहट विधानसभा सीट की. बेहट विधानसभा साल 2008 में अस्तित्व में आई और साल 2012 में इस पर पहला चुनाव हुआ. इससे यह क्षेत्र मुजफ्फराबाद विधानसभा में आता था.
2012 से 2022 तक क्या हुआ?
बेहट विधानसभा सीट पहले साल 2012 में जब पहली बार चुनाव हुए तो बहुजन समाज पार्टी के महावीर सिंह राणा ने जीत दर्ज की. साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने नरेश सैनी ने जीत हासिल की है. वहीं साल 2022 के चुनाव सपा के उमर अली खान के हिस्से जीत आई.
यह ऐसी सीट है जहां अभी तक भारतीय जनता पार्टी एक बार भी चुनाव नहीं जीत सकी है. 2017 के चुनाव में सपा और कांग्रेस का अलायंस था जिसमें यह सीट कांग्रेस के हिस्से गई थी. 2022 के चुनाव में कांग्रेस के नरेश सैनी बीजेपी में शामिल हो गए और जब चुनाव लड़ा तो दूसरे नंबर पर थे.
वहीं 2017 के चुनाव में बीजेपी के महावीर सिंह राणा 71,449 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे. इसके अलावा साल 2012 के चुनाव में बीजेपी ने चुनाव लड़ा ही नहीं था.
किसके लिए क्या चुनौती?
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां बीजेपी इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक देगी तो वहीं सपा और कांग्रेस अगर अलायंस में रहे तो उनके लिए भी मुश्किल आसान नहीं होगी. बसपा के लिए इस सीट पर उम्मीदें कम नहीं हैं. साल 2022 के चुनाव में उनके प्रत्याशी रईस मलिक तीसरे नंबर पर थे. उन्हें 45000 के करीब वोट मिले थे.