UP Politics: यूपी में 17 साल पहले बनी इस सीट पर कभी नहीं जीती BSP, कांग्रेस थी नंबर 2 पर
UP Assembly Elections 2027
Saharanpur Nagar Seat
Congress और बसपा के लिए दूर की कौड़ी है ये सीट?

Saharanpur Nagar Vidhan Sabha Seat: उत्तर प्रदेश में दो सियासी दल ऐसे हैं जो बीते कई सालों से सत्ता की बांट जोह रहे हैं. उसमें से सबसे पहले है बहुजन समाज पार्टी जो साल 2012 में चुनाव हारने के बाद अभी तक उभर नहीं पाई है. तो वहीं समाजवादी पार्टी जो साल 2017 के बाद से अभी तक सत्ता के इंतजार में है. वहीं कांग्रेस का भी हाल बुरा ही है. इस बीच सभी के लिए उम्मीद की किरण बनकर आएगा साल 2027 का चुनाव.
इससे पहले भारतीय बस्ती प्रकाशन समूह आपके लिए लाया है राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों के बारे में खास जानकारियों की सीरीज. आज इस सीरीज के तीसरे पड़ाव में हम बात करेंगे विधानसभा में 3 नंबर सीट सहारनपुर नगर की.
इस सीट पर आज तक कभी भी बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. यह सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई और पहली बार यहां साल 2012 में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए.
Read Below Advertisement
2012 के चुनाव में क्या हुआ था?
इस सीट पर साल 2014 में उपचुनाव भी हुआ था. जिसमें बीजेपी के ही प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर साल 2012 में बीजेपी के राघव लखनपाल जीते.वहीं कांग्रेस के सलीम अहमद, बसपा के संजय गर्ग और सपा के मजाहिर हुसैन क्रमशः दूसरे तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.
2014 में हुआ उपचुनाव
साल 2014 के उपचुनाव से पहले बसपा के संजय गर्ग ने पार्टी बदली और वह सपा में चले गए. जहां उन्हें सहारनपुर नगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया गया लेकिन वह दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुकेश कुमार रहे. उपचुनाव राजीव गुंबर ने जीता था.
2017 में बाजी पलट गई
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के संजय गर्ग ने जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी के राजीव गुंबर दूसरे नंबर पर थे. बसपा के मुकेश दीक्षित तीसरे और रालोद के भूरा मलिक चौथे नंबर पर थे.
2022 के चुनाव में क्या हुआ?
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बाजी पलटी और बीजेपी के राजीव गुंबर जीत गए. वहीं सपा के संजय गर्ग दूसरे नंबर पर, बसपा के मनीष अरोरा तीसरे और चौथे नंबर पर कांग्रेस की सुखविंदर कौर थीं.
साल 2027 को लेकर माना जा रहा है कि इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच टक्कर होगी.