UP Politics: ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर बोले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद- तथाकथित हिन्दू धर्म नहीं...
UP Politics:
UP Politics: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा 27000 से ज्यादा स्कूलों को बंद करने की प्लानिंग पर राज्य स्थित नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस कथित प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे से भी जोड़ दिया है.
सांसद ने लिखा- परम पूज्य बाबा साहब ने कहा था कि 'शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पीयेगा वह दहाडेगा'. भाजपा सरकार को यही डर है कि अगर बहुजन समाज का हर बच्चा शिक्षित हुआ, तो वह अन्याय के खिलाफ खड़ा होगा, दहाड़ेगा, और बराबरी का हक़ मांगेगा. इसीलिए, "बंटेंगे तो कटेंगे" की बात कह कर भाजपा वाले हमारी शिक्षा की जड़ों को काट रही है.क्योंकि इन सरकारी स्कूलों में पढ़ता कौन है, बहुजन समाज के बच्चे.
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा- तथाकथित हिन्दू धर्म नही, हमारी शिक्षा खतरे में हैं. भाजपा सरकार षड्यंत्र करके हमारी रीढ़ को कमजोर कर रही है. लेकिन हम यह याद दिलाना चाहते हैं: "पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, साथ-साथ चलेंगे!"