टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद क्या रोहित शर्मा फिर से टीम इंडिया की रेड बॉल कप्तानी करेंगे या नहीं इस पर BCCI ने अपना मन बना लिया है आईपीएल खत्म होने के बाद 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की ब्लूप्रिंट तैयार हो गई है जिसे कप्तान से लेकर टीम सिलेक्शन पर भी पिक्चर साफ हो रही है तो क्या रोहित होंगे कप्तान या नहीं इस रिपोर्ट में आपको पता चल जाएगा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह यह दो वो नाम हैं जो कप्तानी की रेस में आ गए हैं अब BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपना कप्तान फाइनल कर लिया है दरअसल बुरी फॉर्म के बावजूद BCCI ने रोहित शर्मा पर विश्वास जताया है रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा इंग्लैंड में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे चयन समिति IPL 2025 के फाइनल हफ्ते में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित कर सकती है
अजीत अगरकर एंड कंपनी दो-चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम का चयन करेगी यह मैच सीनियर टीम की सीरीज से पहले खेले जाएंगे इस टीम में भारत के कुछ मुख्य खिलाड़ी शामिल होंगे बता दें कि IPL 2025 का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा उसके तुरंत बाद टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना होगी भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी 2007 के बाद भारत पहली बार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जीतने का टारगेट रखेगा इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून लीस्ट में खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंगम में खेला जाएगा और तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाना है बात करें अगर चौथे टेस्ट मैच की तो मैनचेस्टर में 23 से 27 जुलाई तक मैच जो है वो खेला जाएगा और आखिरी यानी पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओव्स में खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित बुरी तरह से फेल रहे थे यहां तक कि सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने टीम के लिए खुद को प्लेइंग 11 से भी बाहर रखना बेहतर समझा था
बता दें कि रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत मिली थी लेकिन कुछ वक्त पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में हार के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हार गई थी वो खुद भी बल्लेबाजी करने में असफल रहे थे अब BCCI ने यह फैसला किया है तो यकीनन सोच समझ के ही किया होगा लेकिन प्रदर्शन की बात करें तो आंकड़े रोहित का साथ देते हुए दिखाई नहीं दे रहे थे सितंबर 204 से जनवरी 2025 के बीच 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 164 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले तीन मैचों में उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा था रोहित ने 6.2 की साधारण औसत से सिर्फ 31 रन बनाए थे अब ये आंकड़े किसी भी कप्तान के लिए अच्छे तो नहीं हैं रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रणजी के कुछ मैच खेले लेकिन उनका प्रदर्शन औसत काफी ज्यादा खराब रहा और जैसा रहा हम आपको बता चुके हैं इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ उन्हें जीत मिली लेकिन बल्ला खामोश रहा था अब देखना होगा कि आईपीएलl में रोहित क्या करते हैं और अगर इंग्लैंड जाते हैं तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है आपको क्या लगता है रोहित को टेस्ट का कप्तान होना चाहिए या नहीं कमेंट करके जरूर बताएं