Siddharthnagar News: विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि सम्पर्क अभियान की बैठक संपन्न
.jpg)
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, विधान परिषद सदस्य धु्रव कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि सम्पर्क अभियान की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई.
बैठक में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, विधान परिषद सदस्य धु्रव कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणो को अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया .बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने विद्युत वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तैयार किये गये बिजनेस प्लान हेतु जनप्रतिनिधिगणो द्वारा भेजे गये प्रस्तावों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी .
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों के साथ विद्युत विभाग के समस्त अधिकारीगण बैठक करे, बैठक में संबधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक को आमंत्रित करे .सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने संबधित को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानो पर लो बोल्टेज की समस्या आ रही है वहां पर ट्रांसफार्मरो की क्षमता वृद्धि की कार्यवाही सुनिश्चत कराते हुए लो बोल्टेज की समस्या का समाधान कराये .इसके साथ ही जर्जर तार व विद्युत पोल को बदलने तथा शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में बदलवाना सुनिश्चित करे .सांसद डुमरियागंज द्वारा विद्युत वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण के सुधार हेतु बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा की गयी.
Read Below Advertisement
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि, अध्यक्ष न0पा0प0बांसी चमन आरा राइनी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे .