SiddharthNagar News: कमिश्नर, डीएम ने किया कटबन्ध, कड़सरा, पटखौली का निरीक्षण
सिद्धार्थनगर. कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा, के साथ ग्राम पंचायत कटबन्ध, कड़सरा, पटखौली तहसील बांसी़ का निरीक्षण किया गया.
एम0ओ0आई0सी0 ने आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती को अवगत कराया कि पॉजिटिव पाये गये लोगो की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करके सभी को दवा किट उपलब्ध करा दिया गया. आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर ने संबधित खण्ड विकास अधिकारी को गांवों में सेनेटाइज कराने तथा साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया. आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने समस्त ग्रामवासियों से कहा कि आप लोग कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करे. दो गज की दूरी बनाये रखे, हमेशा मास्क पहने तथा अपने हाथो को साबुन/सेनेटाइजर से धोते रहे.
निरीक्षण के दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट बांसी जगप्रवेश, संबधित एम0ओ0आई0सी0, संबधित खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे.