Siddhartha Nagar News: सांसद जगदंबिका पाल बोले- वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए

वोकल फॉर लोकल के अन्तर्गत स्थानीय ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत चयनित उत्पाद एवं हस्त शिल्प द्वारा निर्मित प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम की शुरूआत किया गया है जिसके माध्यम से उद्यमी, स्वयं सहायता समूह की महिलायें व अन्य लोग अपने जनपद में उद्योग लगाकर प्रोडक्ट निर्माण करके, खेती करके, दुकान खोलकर अच्छी आय प्राप्त कर सकते है. हमारे देश में अभी तक आयात अधिक होता था. हमे आयात न करके अपने देश में निर्मित सामान को ब्रांड बनाकर बाहर निर्यात कर रहे है.
जगदम्बिका पाल ने कहा एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत काला नमक चावल का ईकार्स प्लेटफार्म के माध्यम से विदेशो में निर्यात किया जा रहा है. विभिन्न देशो में ई कामर्स प्लेटफार्म के माध्यम से निर्यात कर देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका होगी. भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार करने के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
Read Below Advertisement
सांसद ने कहा अपने जनपद में कोई भी प्रोडक्ट बनाकर उसका निर्यात विदेशो तक करके अपने जनपद का नाम रोशन करे. जनपद में मछली का निर्यात सबसे अधिक हो रहा है. सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा दोना व पत्तल व काला नमक की खेती के लिए लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण का चेक प्रदान किया गया.
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षता साधना चौधरी, उपायुक्त उद्योग दयाशकर सरोज, ग्रामोद्योग निरीक्षक गंगाधर दूबे, ओ0डी0ओ0पी0 सलाहकार बस्ती मण्डल व अन्य उद्यती उपस्थित थे.