Siddharth Nagar News: राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

संवाददाता सिद्धार्थनगर. राजकीय शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में हुई.बैठक में शिक्षक संघ की समस्याओं को लेकर सर्व सम्मति से कार्यकारी कमेटी का गठन कर बाल गोविंद मौर्य को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. राजकीय शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु चुनाव राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अनिल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष ओंकारनाथ की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ.
बैठक में राजकीय विद्यालय नौगढ़ का मुद्दा छाया रहा.विद्यालय में अध्यापको और पूर्व प्रधानाचार्य के बीच चल रहे शीत युद्ध के निस्तारण को लेकर विचार विमर्श हुआ. बैठक में राजकीय शिक्षकों कर्मचारियों की समस्याओं का समयानुसार निस्तारण न होने की दशा में समस्त राजकीय शिक्षकों से विचार विमर्श के बाद नवीन कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया. नव निर्वाचित कार्यकारणी में कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर सत्येन्द्र शुक्ल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी पाण्डेय, उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश नन्दिनी,बाबूराम,महामंत्री अर्जुन ,कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव,संगठन मंत्री मानवेन्द्र दूबे,संयुक्त मंत्री मोनू मौर्या सम्प्रेक्षक रमेश कुमार गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार पाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया.
बैठक में ज्ञानेन्द्र दूबे,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,अनिल सिंह,डॉ. अशोक कुमार ,पाल,मोहम्मद खालिद,राम नवल सिंह,डॉ. अशोक कुमार पाल, राम नवल, सुजीत कुमार यादव, बलराम प्रजापति, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, बाबूराम, मो० खालिद, मो० अख्तर, ज्ञानेन्द्र दूबे, अर्जुन, बाल गोविन्द मौर्य, मानवेन्द्र दूबे, मो० करीम, मोनू मौर्य, अखिलेश वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
Read Below Advertisement
