सिद्धार्थनगर में प्रिंसिपल और अध्यापकों के बीच विवाद बढ़ा, दी आत्महत्या की धमकी

सिद्धार्थनगर में प्रिंसिपल और अध्यापकों के बीच विवाद बढ़ा, दी आत्महत्या की धमकी
siddharthanagar education news

संवाददाता सिद्धार्थनगर. राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ में प्रभारी प्रधानाचार्य और अध्यापकों के बीच आरोप प्रत्यारोंपो का सिलसिला जारी है. विवाद और शिक्षकों के धरना प्रदर्शन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रभारी प्रधानाचार्य विभा चतुर्वेदी को पद से कार्य मुक्त करने के बाद विद्यालय के प्रवक्ता राम नवल को प्रभारी प्रधानाचार्य के पद का दायित्व सौपा है. बावजूद इसके विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है. प्रधानाचार्य के पद से कार्यमुक्त की गई विभा चतुर्वेदी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और एक लिपिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हे जिम्मेदार ठहराया है. एक वाट्सएप् ग्रुप पर यह भी धमकी दे दी है कि यदि वे इनके कारण आहत होकर अत्महत्या जैसा कदम उठाती है तो इसके जिम्मेदार वे दोनो ही होंगे.

प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध अध्यापकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला और ज्ञापन, धरना प्रदर्शन शुरू किया तो जिला विद्यालय निरीक्षक भी एक्शन में आ गए. विभा चतुर्वेदी को प्रधानाचार्य के पद से हटाकर विद्यालय के प्रवक्ता राम नवल को प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया. प्रभारी प्रधानाचार्य विभा चतुर्वेदी को उनके मूल स्थान राजकीय उ0मा0वि0 बसौनी भेज दिया गया. इससे अध्यापकों का आक्रोश तो थम गया, लेकिन पद से हटाये जाने पर विभा चर्तुवेदी बौखला गई.एक वाटसएप ग्रुप पर जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेष कुमार मौर्या एवं लिपिक ओंकार पर ही आरोप लगा दिया. लिखा कि मेरी कर्मठता एवं ईमानदारी को कुचलने का प्रयास किया जाता रहा है, जिससे आहत होकर वह आत्महत्या की ओर अग्रसर हो रही हैं, यदि ऐसा कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी उन दोनों की होगी. ऐसे में राजकीय इण्टर कालेज में चल रहा विवाद थमने की नाम नहीं ले रहा है.  

बता दे कि विद्यालय के प्र्रवक्ता राम नवल के साथ कुल 7 अध्यापकों ने जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर प्रभारी प्रधानाचार्य को हटाये जाने की मांग किया था. ज्ञापन में प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा छात्रो के सामने अध्यापको को अपशब्दों का प्रयोग करना, अध्यापकों से निम्न स्तर का कार्य करवाना, अध्यापकों द्वारा वार्ता करने पर उन्हें महिला उत्पीड़न में फसाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था. इससे लगभग दो सप्ताह पहले अध्यापकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी इसकी जानकारी दी थी लेकिन कारवाई न होने पर अध्यापक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने पर बैठ गये और देर शाम प्रभारी प्रधानाचार्य को हटाये जाने पर ही धरना स्थल से हटे.

इस प्रकरण को लेकर जब जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब विद्यालय के सभी अध्यापक उनके साथ शिक्षण कार्य नहीं करना चाहते है, ऐसी स्थिति में उन्हें हटाने के अलावा और क्या किया जा सकता है. वही पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य विभा चतुर्वेदी से वाटसएप मैसेज को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिन अध्यापको को मैने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, वही मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रहे है, ऐसे में मै मानसिक रूप बहुत ही परेशान हूं. विभागीय लोगों की प्रताड़ना के कारण जो ठीक लगा वही मैसेज किया है.

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
यूपी के इस टोल प्लाजा पर बूथ से पहले कट जाएगा टोल टैक्स
राजस्थान रॉयल्स का चौंकाने वाला फैसला! क्या संजू सैमसन अब नहीं होंगे कप्तान?
यूपी में मौसम का बदला मिजाज: तेज़ हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी
यमुना नदी पर बिना अनुमति पुल निर्माण, सुप्रीम कोर्ट ने सेतु निगम पर ठोका 5 लाख का जुर्माना
मुंबई इंडियंस का चौंकाने वाला फैसला: IPL 2025 में पहले मैच की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या बाहर!
आईपीएल 2025: अब फ्री में नहीं देख पाएंगे लाइव मैच, जानिए क्या है नया प्लान!
यूपी में इन कर्मचारियों का बढे़गा मानदेय, सरकार का बड़ा फैसला
13 साल बाद यूपी में शुरू हुआ यह ओवरब्रिज, इन जिलो को हुआ फायदा