Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर महान सेनानियों के साथ असंख्य बलिदानियों को याद करने का अवसर

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर महान सेनानियों के साथ असंख्य बलिदानियों को याद करने का अवसर
happy republic day 2023

संजीव ठाकुर
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमे हमेशा याद दिलाता रहेगा कि यह दिवस स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए महान महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं अन्य असंख्य वीर सेनानियों को जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अग्निकुंड में अपनी आहुति दी थी को याद करने का और उनको कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि देने, उन्हें नमन करने का का अवसर है.
23 जनवरी को सुभाष जयंती के अवसर पर उन्हें भी नमन, उनके संदर्भ में कुछ लिखना इसीलिए भी संदर्भित एवं समीचीन है कि सुभाष बाबू ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए और देश के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया था, एवं उनकी जन्म तिथि 23 जनवरी को ही है.

सुभाष चंद्र बोस एक साथ महान सेनापति, वीर सैनिक, राजनीति का अद्भुत खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति का महान पुरुष जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेताओं के समकक्ष अधिकार के साथ बैठने तथा कूटनीति चर्चा का अधिकार रखते थे.
ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंकने के लिए भारत के बच्चे बच्चे को स्वतंत्रता की बलिवेदी पर हंस-हंस कर अपनी जान न्योछावर करने को तैयार करने के लिए "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"का नारा देने वाले जिस महान योद्धा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के खून में शक्ति का संचार किया एवं संपूर्ण देश को एक सफल नेतृत्व दिया ऐसे महान सेनानी सुभाष चंद्र बोस को कृतज्ञ भारत राष्ट्र की श्रद्धांजलि एवं नमन.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत मेट्रो की पहली झलक आई सामने, देखे अपने शहर का रूट और किराया

सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जुझारू योद्धा थे,जिनके कदम लक्ष्य कभी पीछे नहीं हटे, और उन्होंने जो सपना देखा था उसे प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास किया था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा प्रांत के कटक शहर में हुआ था .उनके पिता श्री जानकी दास बोस एक प्रसिद्ध सरकारी वकील थे. उनके पूर्वज पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के केदलिया गांव के निवासी थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कटक में हुई आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में प्रवेश किया था. उनके पिता की इच्छा के अनुसार उन्होंने आई,सी,एस की परीक्षा मेरिट में उत्तीर्ण की थी. यह अलग बात है कि उन्होंने स्वतंत्र संग्राम में कूदने के कारण उस सेवा मैं अपनी उपस्थिति नहीं दी. अंग्रेजो के खिलाफ अपने संघर्ष की शुरुआत करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देशबंधु चितरंजन दास के सहयोगी बनकर की. प्रिंस ऑफ वेल्स के भारत आगमन पर उन्होंने जमकर विरोध किया एवं उनका बहिष्कार किया और फलस्वरूप उन्हें 6 माह की जेल दे दी गई. 1924 में जब देशबंधु कोलकाता के मेयर बने तब सुभाष चंद्र को उनका चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया. उनके स्वतंत्रता संग्राम के प्रति लगाव तथा उनकी लगातार अंग्रेज सरकार के विरोध में गतिविधि के कारण गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, किंतु उन्हें अधिक समय तक जेल में नहीं रखा जा सका .1927 में फिर रिहा कर दिए गए.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Update: आधार कार्ड नहीं कराया अपडेट तो हो जाएगी मुश्किल! बच्चों के लिए है बहुत जरूरी

इस समय तक वे देश के प्रखर नेता बन चुके थे .उनकी ख्याति भारत की सीमा के पार जर्मनी, जापान अमेरिका, सोवियत रूस जैसे देशों तक पहुंच चुकी थी. 26 जनवरी 1930 को कोलकाता का मेयर रहते हुए उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम का अलख जगा कर अंग्रेजों को भयभीत कर दिया था. एक विशाल रैली निकालकर अंग्रेजों का विरोध किया जिससे अंग्रेज शासन ने भयभीत होकर उन्हें फिर जेल में डाल दिया गया था इस बार उन्हें यातनाएं भी दी गई थी. इसके बाद सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत उन्हें सीधा यूरोप के स्विजरलैंड भेज दिया गया था. नेताजी को रिहा नहीं किया गया था बल्कि निर्वासन दिया गया था, और यह बात सिद्ध हो गई जब अपने पिता की मृत्यु पर स्वदेश लौटते ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया. वर्ष 1938 में वे कांग्रेस के हरिपुर अधिवेशन में गांधी जी द्वारा नामजद उम्मीदवार पट्टाभी सीतारामय्या के विरुद्ध अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर कामयाब हो गए थे. गांधी जी ने इस पराजय को अपनी पराजय माना था. सुभाष चंद्र बोस गांधी जी का बहुत सम्मान करते थे अतः दक्षिणपंथी कांग्रेसियों के असहयोग को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया और फॉरवर्ड ब्लॉक नामक एक नई पार्टी की स्थापना की थी. 1941 में उन्हें फिर गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया गया था ,किंतु वे भेष बदलकर भागने में सफल हो गए. भारत से भागकर वे सीधे रंगून पहुंचे. उस समय जर्मनी के हिटलर तानाशाह ने उन्हें यथा योग्य सम्मान दिया एवं उनकी योजना को समर्थन तथा सहयोग भी दिया था. 1943 में सुभाष चंद्र बोस जापान चले गए वहां से सिंगापुर पहुंचे. जहां सेनानी रासबिहारी बोस ने उन्हें आजाद हिंद फौज का सेनापति नियुक्त किया. 1940 में सुभाष चंद्र बोस में सिंगापुर में ही आजाद भारत की स्थाई सरकार की घोषणा कर दी थी. उन्हें जापान, इटली, चीन, जर्मनी, फिलीपींस ,कोरिया, आयारलैंड देशों की सरकारों का समर्थन एवं मान्यता प्राप्त हो गई थी. बाद में उन्होंने रंगून को अपनी अस्थाई राजधानी बनाई थी. वर्ष 1945 को अंग्रेजी सैनिकों ने रंगून पर पुनः कब्जा कर लिया, आजाद हिंद फौज को इस युद्ध में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो पर ब्रिटिश सरकार के सैनिकों के दांत खट्टे सुभाष चंद्र बोस के सैनिकों ने कर दिया था. वहां तैनात झांसी रेजीमेंट की वीरांगनाओं के अदम्य साहस शौर्य वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता. द्वितीय युद्ध में जापान की हार के बाद सुभाष चंद्र बोस को नया रास्ता ढूंढना बहुत आवश्यक हो गया था.उन्होंने रूस से सहायता मांगने का निश्चय किया. 18 अगस्त 1945 को हवाई जहाज से मांचूरिया की ओर जा रहे थे, इस सफर के दौरान वह लापता हो गए. 23 अगस्त 1945 को वायुयान दुर्घटना में उनकी मृत्यु के समाचार पर किसी को विश्वास नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: Indian Railway को 2 साल में वंदे भारत ट्रेन से कितनी हुई कमाई? रेलवे ने कर दिया बड़ा जानकारी

देश के प्रति दुर्लभ प्रेम की भावना का परिणाम था कि बीसवीं सदी के अंत तक भारतवासी यही मानते रहे कि उनके प्रिय नेता जी की मृत्यु नहीं हुई है और आवश्यकता पड़ने पर पुनः देश की बागडोर संभालने कभी भी आ सकते हैं. देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण एवं अहम भूमिकाओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें 1992 में मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. नेताजी आज हमारे बीच शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं है पर देशभक्ति का उनका अमर संदेश आज भी हमे देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देता है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को हम सब की तरफ से पुनः नमन प्रणाम.

On
Follow Us On Google News

ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश मे इस Ring Road का हो रहा विरोध, किसानों ने उठाई हक की आवाज
यूपी समेत कई राज्यों में बदल जाएगा मौसम! भीषण गर्मी के बीच आई बड़ी खुशखबरी
Shashank Singh IPL: गोरखपुर से शशांक ने मचाई धूम, बने IPL 2024 के Sixer King, जानें- इनके बारे में सब कुछ
Basti के सियासत की सबसे बड़ी खबर, राजकिशोर सिंह बीजेपी में शामिल
उत्तर प्रदेश के इन शहरो को मिल रही मेमू ट्रेन दिल्ली का किराया इतना की जान के हो जाएंगे हैरान
Post Office की इस स्कीम से आप हो जाएंगे मालामाल, कुछ रुपयों के निवेश से होगा तगड़ा मुनाफा
आज से बदल गए है ये 5 नियम चेक करे कहा मिलेगा फायदा और कहां होगा आपको घाटा
UP Weather Updates: यूपी में इस तारीख से गर्मी से मिल सकती है राहत, होगी झमाझम बारिश, जानें लेटेस्ट अपडेट
वंदे भारत मेट्रो की पहली झलक आई सामने, देखे अपने शहर का रूट और किराया
गर्मी खत्म हो जाए और आए Monsoon तो जरूर घूमें यूपी के ये जिले, मन हो जाएगा खुश, मिलेगी शानदार सेल्फी
Lok Sabha Election 2024: हरीश द्विवेदी के नामांकन में BJP का शक्ति प्रदर्शन, जातीय गणित साधने पहुंचे ये दिग्गज नेता
Covishield लगवाने वालों को सच में है हार्ट अटैक का खतरा? जानें- क्या कहता है विज्ञान
उत्तर प्रदेश मे इस तारीख से होगी बारिश जाने अपने शहर का हाल
Doomariyaganj Lok Sabha Election 2024: बस्ती-बेवा बॉर्डर पर सख्ती, इन बातों का रखें ख्याल, पुलिस ने दिए दिशानिर्देश
उत्तर प्रदेश के इन शहरों को मिल सकती है वंदे भारत मेट्रो चेक करे रूट
Indian Railway News: New Delhi रेलवे स्टेशन से 4 साल तक नहीं चलेंगी 300 ट्रेनें! जानें- कैसे मिलेगी आपको ट्रेन
Indian Railway Trains 2024: घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट तो देखें यहा लिस्ट, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन
UP Board News: स्टूडेंट्स के लिए यूपी बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब हर मुश्किल होगी आसान
India Weather Updates: प्रचंड गर्मी के बीच कई इलाकों में बारिश के आसार, जानें यूपी में क्या होगा? IMD का आया अलर्ट
May Holiday List 2024: मई में इन 9 तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट