दिल्ली टू कटड़ा : जानें वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी 9 खास बातें

नई दिल्ली.
Vande Bharat Express New Delhi to Katra : अगर आप वैष्णो देवी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो माता का बुलावा आपके लिए आ गया है। अब आप नई दिल्ली से महज 8 घंटे में कटड़ा पहुंच सकते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
यह ट्रेन 5 अक्टूबर को दिल्ली से कटड़ा (New Delhi to Katra ) तक अपना पहला कॉमर्शियल सफर पूरा करेगी।
आप भी आईआरसीटीसी (IRCTC)के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस ट्रेन की बुकिंग करा सकते हैं।
Read Below Advertisement
Vande Bharat Express से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां-
- नई दिल्ली से कटड़ा का किराया- न्यूनतम 1,630 रुपये और अधिकतम 3,015 रुपये
- यह ट्रेन नई दिल्ली से कटड़ा मंगलवार को छोड़कर हर दिन चलेगी
- नई दिल्ली से कटड़ा (New Delhi to Katra ) जाने वाली ट्रेन (22439) सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे कटड़ा पहुंच जाएगी
- कटड़ा से नई दिल्ली (Katra To new delhi) जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस( 22440) दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।
Vande Bharat Express में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं-
- इस ट्रेन में 16 कोच हैं जो पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड हैं
- खिड़की खास है जिससे पत्थरबाजी से बचाव हो। साथ ही इस ट्रेन के आगे कैटल गार्ड लगा हुआ है ताकि ट्रेन के सामने कोई जानवर आने से इसको कोई नुकसान न पहुंचे
- यात्री वाई-फाई की सुविधा भी उठा पाएंगे
- बायो-वैक्यूम टॉयलट और जीपीएस सिस्टम भी है।
- यह ट्रेन सीसीटीवी सर्विलांस में होगा।
- आपको खाना भी मिलेगा। कैटरिंग का शुल्क किराए में ही जोड़ा गया है।
सभी तस्वीरें गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट https://twitter.com/AmitShah/ से साभार
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने वाले 50 लोगों के खिलाफ FIR