जम्मू और कश्मीर जाएगा परिसीमन आयोग, 4 दिन का होगा दौरा
Leading Hindi News Website
On

नई दिल्ली. न्यायमूर्ति(सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में परिसीमन आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की उपस्थिति में 6 जुलाई,2021(मंगलवार) से 9 जुलाई,2021(शुक्रवार) तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने का निर्णय लिया है. आयोग इस अवधि के दौरान राजनीतिक दलों, सार्वजनिक प्रतिनिधियों तथा केंद्रशासित प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों / 20 जिलों के उपायुक्तों सहित केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत करके प्रत्यक्ष सूचना और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम,2019 के अंतर्गतअधिदेशित जारी परिसीमन प्रक्रिया से संबंधित इनपुट प्राप्त करेगा.
आयोग को आशा है कि सभी हितधारक इस प्रयास में सहयोग करेंगे और बहुमूल्य सुझाव देंगे ताकि परिसीमन का कार्य समय पर पूरा हो सके.
On