दूरदर्शन की एंकर रहीं नीलम शर्मा का देहांत

दूरदर्शन की एंकर रहीं नीलम शर्मा का देहांत
Fb_img_1566051894496

वरिष्ठ टीवी एंकर और दूरदर्शन (डीडी) न्यूज़ (DD News) का जाना-माना चेहरा रहीं नीलम शर्मा (Neelam Sharma) अब हमारे बीच नहीं हैं। वह दो दशकों से डीडी न्यूज से जुड़ी थीं।

खबर की पुष्टि करते हुए, डीडी न्यूज ने ट्विटर पर लिखा और लिखा कि हमारी प्रिय सहयोगी नीलम शर्मा के निधन पर हम शोकाकुल हैं। डीडी न्यूज के साथ 20 वर्षों से अधिक समय तक एक स्थापित एंकर के तौर पर उन्होंने शानदार भूमिका निभाई ।’

सीईओ, प्रसार भारती शशि शंकर वेम्पती ने ट्वीट किया कि अभी हाल ही में नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित दिग्गज डीडी न्यूज़ लाइव (DD News LIVE) एंकर नीलम शर्मा के निधन की दुखद जानकारी मिली. जिन्हें हाल ही में नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके परिवार के लिए पूरे प्रसार भारती परिवार की ओर से प्रार्थना और संवेदना।” ,

यह भी पढ़ें: बस्ती के विशुनपुरवा वार्ड 9 में नगर पालिका ने लोकार्पण की नई सी.सी. सड़क, नागरिकों को मिली राहत

स्टार एंकर रहीं नीलम शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए, डीडी न्यूज (DD news) के अतिरिक्त महानिदेशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘डीडी न्यूज की हमारी प्रिय सहयोगी, नीलम शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.’

यह भी पढ़ें: गायन में बस्ती की जागृति सिंह ने हासिल किया गोल्ड मेडल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti