अब दुनिया को परेशान करेगा चीन का हंता वायरस! 1 शख्स की चुकी है मौत

बीजिंग. चीन के कोरोना वायरस का कहर दुनिया अब भी झेल रही है. इस साल की शुरुआत में आये कोरोना वायरस के चलते अब तक लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं. वहीं कई लोग मारे जा चुके हैं. इन सबके बीच खबर है कि चीन में एक और वायरस फैल रहा है जिसका नाम हंता वायरस (Hanta Virus) है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस वायरस के चलते एक शख्स की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार हंता वायरस चूहों के जरिये फैलता है. यह चूहों को घर के अंदर और बाहर आने जाने से फैलता है. जब हम किसी चूहे के मल, मूत्र को छूते हैं और उसे मुंह तक ले जाते हैं तब यह बीमारी फैलती है.
जानकारों का मानना है कि यह वायरस हवा में फैलता है अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संर्पक में आता है तो इस वायरस के फैलना का खतरा होता है. बताया गया कि अब तक इस वायरस के चलते 16,500 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं संक्रमित लोगों में मरने वाले का आंकड़ा 38% पाया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: हफ्ते भर के भीतर योगी सरकार ने 20 लाख दिहाड़ी मजदूरों से किया खास वादा निभाया