प्रेरणा सेल्फी एप पर भड़के शिक्षक 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर देंगे धरना
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने प्रेरणा एप से सेल्फी भेजे जाने को अनुपयोगी बताया है, ऐसे में हर स्तर पर शिक्षक इसका विरोध करेंगे। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर बीएसए कार्यालय पर दिन में 2 बजे से धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, 5 सहायक अध्यापक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में एक प्रधानाध्यापक और 3 सहायक अध्यापक नियुक्त किये जांय। कहा कि सरकार शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती नहीं कर पा रही है और रोज नये फरमान जारी किये जायेंगे इसे शिक्षक बरदाश्त नहीं करेंगे। 5 सितम्बर को इस मुद्दें को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा।
यह भी पढ़ें: बस्ती में सीएम योगी के आने से पहले सड़क पर दौड़ीं जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना, वीडियो वायरल बैठक में दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, अंगद सिंह, सुरेश गौड़, शिवरतन, प्रमोद सिंह, रंजन सिंह, रवि सिंह आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author