बस्ती में दहेज प्रताड़ना का मामला, इंजीनियर पति का परिवार कर रहा परेशान

बस्ती (Basti News) .कोतवाली थाना क्षेत्र के रामेश्वरपुरी निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपनी पुत्री श्वेता श्रीवास्तव को न्याय दिलाने की गुहार पुलिस उच्चाधिकारियों से लगाया है.विजय के अनुसार उन्होने अपनी पुत्री श्वेता का विवाह 1 जून 2010 को मोहद्दीपुर निवासी अतुल कुमार के पुत्र अमित कुमार के साथ किया था.
अमित बंगलौर में इंजीनियर हैं. दावा है कि विवाह के कुछ दिन तक तो ठीक-ठाक चला किन्तु बाद में श्वेता को उसके ससुर अतुल कुमार, सास मंजू श्रीवास्तव, ननद अर्पणा और पति अमित कुमार द्वारा दहेज के लिये तरह- तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा.
पिता विजय के अनुसार ‘उनकी पुत्री ने 25-10-12 को पुत्र आरव को जन्म दिया.यह उम्मीद थी कि इसके बाद उनकी पुत्री का उत्पीड़न बंद हो जायेगा किन्तु यह सिलसिला लगातार बढता गया.ससुरालियों ने श्वेता को मारपीट कर पुत्र आरव के साथ बंगलौर में घर से बाहर निकाल दिया.’
Read Below Advertisement
विवश श्वेता पुत्र के साथ अपने पिता के पास पहुंची और मामले की प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज कराया.पुलिस ने 19 जुलाई को श्वेता के ससुर, पति, सास, ननद के विरूद्ध भादवि की धारा 498 ए और 323 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया किन्तु अभी तक श्वेता के ससुरालियों के विरूद्ध पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया.
पुत्री के उत्पीड़न से दुःखी पिता विजय कुमार ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, गिरफ्तारी और अपने पुत्री व नाती के सुरक्षा की मांग पुलिस उच्चाधिकारियों से किया है.