रोटरी रत्न से सम्मानित हुये डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव

रोटरी रत्न से सम्मानित हुये डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव
11

बस्ती (Basti News ) । रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के चार्टर प्रेसीडेन्ट, संस्थापक सदस्य डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित समारोह में ‘रोटरी रत्न’ से सम्मानित किया गया। ब्लाक रोड स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित समारोह में बस्ती रत्न नगर भूषण, डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को अंग वस्त्र, प्रशस्त्रि पत्र देकर रोटरी जनों ने उनके दीर्घजीवी जीवन की कामना किया। फूलों की वर्षा और संगीत की धुनों के बीच डा. रमेश इस सम्मान से भावुक हो गये। कहा कि उन्होने विचारों, संस्कारों और सेवा का जो बीजारोपण किया था, खुशी है कि नई पीढी उस जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन कर रही है।

रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि उनके शपथ ग्रहण में मुम्बई में होने के कारण डा. रमेश जी नहीं आ सके थे, वह कमी इस सम्मान से कुछ पूरी हो गई है। डा. रमेश स्वयं में एक स्कूल हैं जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। आज भी वे मरीजों की सेवा को तत्पर रहते हैं। जीवन में विरले लोग इस तरह से अपने संकल्प निभा पाते हैं। उनको सम्मानित कर रोटरी परिवार स्वयं सम्मानित हुआ है।

यह भी पढ़ें: बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा

रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डा. अश्विनी सिंह ने भावुक स्वर में कहा कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें डा. रमेश जी से सीखने, समझने का अवसर मिला। रोटरी सचिव ई. देवेन्द्र श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव ने विस्तार से डा. रमेश जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।

Read Below Advertisement

सम्मान समारोह में हरिवंश सिंह सचदेवा, प्रमोद गाडिया, सतीश सिंघल, अनूप खरे, राजन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राम विनय पाण्डेय, डा. डी.के. गुप्ता, डा. दिलीप कुमार गुप्ता, डा. वी.के. वर्मा, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, डा. मुकेश गुप्ता, डा. अजीत प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, आनन्द गोयल, वामिक मिराज, श्याम तुलस्यान, सलभ श्रीवास्तव, ऋषभराज, अभिषेक ओझा, पंकज त्रिपाठी, हिमांशु कसौधन, कुलदीप सिंह, आशीष, प्रिस गोयल, कौशल त्रिपाठी, कला अग्रवाल, डा. प्रमिला सिंह, डा. निधि गुप्ता, अविनाश तुलस्यान, श्रद्धा श्रीवास्तव, लाल शैलेन्द्र बहादुर पाल के साथ ही रोटरी परिवार के अनेक सदस्य शामिल रहे। गोरखपुर से आये कलाकारों विनोद कुमार पाठक, अभिषेक वर्मा, मो. इरफान, सृष्टि वर्मा, परी वर्मा, आकृति तुलस्यान, ने सार्थक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को सरस कर दिया।

On

ताजा खबरें

यूपी में जल्द शुरू होगा इस सिक्सलेन पुल पर यातायात, बंद हो जाएगा यह पुल
यूपी के 7 एयरफोर्स स्टेशन हाई अलर्ट पर
यूपी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से प्रदेश में बढे़गा रोजगार - मुख्यमंत्री योगी
वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, ऑपरेशन सिंदूर के चलते गाजियाबाद फ्लाइट सेवा ठप
योगी ने लखनऊ से दी चेतावनी, अपराधियों का खानदान नहीं बचेगा
यूपी में किसान सम्मान निधि को लेकर अपडेट, घर पर जाएंगी टीमें
क्या यूपी में अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद? जानें सच
गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर
भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात