बिहार से चलकर यूपी आने वाली कई ट्रेनों का बदलेगा रूट, टिकट है बुक तो अभी पढ़ लें लिस्ट, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं?
Indian Railway News:
Indian Railway News: बिहार में स्थित दाउदपुर स्टेशन पर 2 और 6 अक्टूबर को बहुत सी ट्रेनों का समय परिवर्तन किया जाएगा और फिर उन्हें संचालित किया जाएगा. इसके अलावा, दो ट्रेनों को रास्ते में ठहराव देकर चलवाया जाएगा. ऐसा करने का कारण यह है कि दाउदपुर स्टेशन पर इंजीनियरिंग काम किया जाएगा.
पंकज कुमार सिंह (पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ) ने इस विषय पर बताया है कि "ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर को दरभंगा से 50 मिनट पुनर्निर्धारित करके संचालित की जाएगी. इसके अलावा, 6 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 05443 छपरा कचहरी-मऊ अनारक्षित स्पेशल छपरा कचहरी में 45 मिनट पुनर्निर्धारित, ट्रेन नंबर 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा में 30 मिनट पुनर्निर्धारित और ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से एक घंटा पुनर्निर्धारित करके संचालित की जाएगी. इसी कड़ी में, 2 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को रास्ते में 20-20 मिनट रोक-रोक कर संचालित किया जाएगा."इन ट्रेनों का बढ़ा ड्यूरेशन
पंजाब में स्थित ढंडारी कलां स्टेशन पर बहुत सी ट्रेनों का स्टॉपेज रखा गया है. पंकज कुमार सिंह जो कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हैं उन्होंने इस विषय पर बताया है कि "ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस की ढंडारी कलां स्टेशन पर स्टॉपेज का ड्यूरेशन 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन ढंडारी कलां स्टेशन पर दोपहर 3:05 बजे पहुंच जाती है.
ट्रेन नंबर 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का स्टॉपेज ढंडारी कलां स्टेशन पर 25 दिसंबर तक रहेगा. अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ढंडारी कलां स्टेशन पर शाम 5:45 बजे पहुंच जाती है. ट्रेन नंबर 15332 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का ढंडारी कलां स्टेशन पर 30 दिसंबर तक स्टॉपेज रहेगा, यह ट्रेन स्टेशन पर रात 8:35 बजे पहुंच जाती है."