Basti News: नागेश सिंह की तलाश जारी, मनोज शुक्ला गिरफ्तार, शक्ति सिंह मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? जानें- यहां
Basti Shakti Singh case

Basti Shakti Singh case: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में शक्ति सिंह हत्याकांड ने सबको चौंका कर रख दिया है. एक ओर जहां पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता नागेश सिंह के मैरिज हॉल पर पहुंची तो वहीं दुकानदारों से भी पूछताछ की.इस मामले में मुख्य आरोपी नागेश के घर से पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में मनोज शुक्ल को गिरफ्तार किया है. शक्ति सिंह के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. शक्ति के भाई विक्रम ने नागेश सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह और मनोज शुक्ला पर हत्या का आरोप लगाया था.
पुलिस ने अभी तक इस मामले में मनोज शुक्ला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन सभी ने 24 सिंतबर को शक्ति सिंह का मूड़घाट से अपहरण किया है.
पुलिस ने जो डीवीआर कब्जे में लिया है वह भी नहीं खुल रहा है क्योंकि पासवर्ड नागेश के पास है.नागेश के आने से ही यह खुल सकता है. जानकारी के अनुसार पुलिस , सबूत को नुकसान न पहुंचे यह ध्यान में रखते हुए पासवर्ड क्रैक करने की जुगत में है.
Read Below Advertisement
पुलिस इस मामले में कई ठिकानों पर दबिश मार चुकी है लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है. दीगर है कि 24 से 25 सितंबर के मध्य शक्ति सिंह की हत्या की गई थी. 26 सितंबर को बंधे के पास शक्ति की लाश मिली.
शक्ति सिंह अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने में आरोपी रमेश सिंह के बेटे थे.