Rudhauli Assembly News: रुधौली में बसपा की निगाह दलित, मुस्लिम, ब्राह्मण गठजोड़ पर

-बैजनाथ मिश्र-
भारतीय बस्ती संवाददाता
बस्ती. 309 रुधौली विधानसभा (309 Rudhauli Assembly) से बसपा ने प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र (BSP candidate Ashok Kumar Mishra) के पक्ष में परम्परागत दलित वोटो के समीकरण से जहाँ उन्हें बैंक वोट के रूप में एक मजबूत आधार मिल रहा है वहीं दलित वोटो के बसपा राग से ब्राह्मण एवं कुछ अन्य पिछड़ी जातियों के वोटर भी बसपा प्रत्याशी मिश्र को नेपथ्य से झाँक रही है.
दिलचस्प बात यह है कि दलित ब्राह्मण एवं कुछ अन्य पिछडों के बसपा मोह से मुस्लिम मतदाता भी चौकन्ने हो गए है कारण भी स्पष्ट है कि अल्पसंख्यक मत ऐसे मजबूत प्रत्याशी को अपना लक्ष्य बनाना चाहता है जो हरहाल में भाजपा को मात दे सके.
.jpg)
सूत्र बताते हैं कि बीते जुमे की नमाज अदाएगी हेतु मस्जिदों पर जुटे मुस्लिम नमाजियों ने एक दूसरे से सुर में सुर मिलाकर 309 रुधौली विधानसभा में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के मजबूती का गुणा भाग किया . यदि बसपा प्रत्याशी अशोक मिश्र के पक्ष में ये दलित ब्राह्मण अन्य सवर्ण तथा कुछ पिछड़ी जातियों के मतदाताओं का धु्रवीकरण होता है तो भाजपा के विरोध में मुस्लिम मतदाताओं का बड़ा हुजूम बसपा से सीधे जुड़ सकता है.
Read Below Advertisement
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

रुधौली विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र के हाथी की सवारी दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. दलित बैंक वोट के सपोर्ट में सवर्ण मतदाताओं का जुड़ना तथा कुछ पिछड़े मतदाताओं का भी समर्थन मिलना मुस्लिम मतदाताओं को असमंजस स्थिति में डाल दिया है. वैसे सपा अपने परम्परागत मुश्लिम मतों के लिए पूरी ताकत लगाएगी पर भाजपा को शिकस्त देने हेतु मुस्लिम मत किसी मजबूत प्रत्याशी की बाट जोह रहे है.
ऐसे में बसपा प्रत्याशी अशोक यदि चुनाव के आखिरी दिन तक अपने मतों की विरासत कायम रख पाए तो रुधौली विधानसभा में अशोक को हाथी का पिलवान बनने से कोई नही रोक सकेगा वैसे भी दलित ब्राह्मण मतदाताओं के गठजोड़ से हाथी की गति तेज हो गई है.