Kisan Andolan के समर्थन में सपा, महेंद्र बोले- किसानों का विश्वास जीते सरकार

बस्ती.किसान आन्दोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का आन्दोलन सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में जनपद के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी है. साईकिल यात्रा, मोटर साईकिल जुलूस और ट्रैक्टर जुलूस के बाद शुक्रवार को समाजवादी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सिहारी चौराहे से मोटर साईकिल जुलूस निकाला. शीतलहरी और ठंड के बावजूद सपा नेताओं ने किसानों के हक में सरकार विरोधी नारे लगाये, मांग किया कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ ही सरकार किसानों का विश्वास जीते.
सपा नेता सिहारी से मोटरसाईकिल जुलूस निकालकर परसा जाफर जा रहे थे कि पुरानी बस्ती पुलिस ने जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के साथ सैकड़ो सपा नेताओं को प्राथमिक विद्यालय बागडीह के पास हिरासत में ले लिया, पुलिस से सपाईयों की हल्की झड़पे भी हुई. बाद में सपा नेताओं कार्यकर्ताओें को पुलिस ने छोड़ दिया.सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों की आवाज को पुलिस के ताकत के बल पर दबाना चाहती है किन्तु सरकार के ऐसे मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. देश के अन्नदाता अपने हक के लिये जाग चुके हैं, सरकार को उनकी मांगों पर उदारतापूर्वक विचार कर निर्णय लेना चाहिये.
किसानों के समर्थन में आन्दोलन के पांचवे दिन मुख्य रूप से पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, महेश तिवारी, अरविन्द सोनकर, मो. सलीम, रजनीश यादव, अखिलेश यादव, पवन कुमार मोदनवाल, राघवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ रामचन्दर यादव, राम अजोर यादव, रितेश यादव, गुलाब सोनकर, रजवन्त यादव, प्रशान्त यादव, छोटू मिश्रा, गोपाल चौधरी, मो. आमिश खान, जर्सी यादव, जहीर, श्याम यादव, रघुनन्दनराम साहू, जुवैदा खातून, अमित श्रीवास्तव, भोला यादव, सूरज गुप्ता, विकास कसौधन, सुशील मद्धेशिया, राकेश सोनकर, फूलचन्द राजभर, अखिलेश यादव, गोरख यादव, पवन यादव, सुभाष सोनकर, मनोज गौतम, इकबाल अहमद काजू, रियाज अहमद, अजय यादव आदि शामिल रहे.