बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट
बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

पिछले कई सालों में यूपी में अच्छी सड़कों पर सरकार ने काफी ध्यान दिया है. योगी सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है. सरकार का विज़न है कि जितनी बेहतर सड़कें होंगी, उतना ही लोगों को सफर करने में सुविधा होगी और प्रदेश को भी फायदा मिलेगा.

शहरों के साथ-साथ गांवों की सड़कों में भी सुधार लाया गया है. इसी क्रम में अब बस्ती ज़िले की कई खराब सड़कों को दुरुस्त करने की मंजूरी मिल गई है. इससे लोगों के आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी. लोक निर्माण विभाग ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे अब मंज़ूरी मिल गई है.

बस्ती में ऐसी कई सड़कें हैं जिनकी हालत खराब थी और लोग लगातार सोशल मीडिया पर शिकायतें कर रहे थे—“साहब, ज़रा हमारी सड़क पर भी ध्यान दीजिए.” अब सरकार ने इन शिकायतों पर ध्यान दिया है और 50 से ज़्यादा खराब सड़कों के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की शिकायत निवारण व्यवस्था में बस्ती जिला बना पूरे प्रदेश में नंबर-1

इनमें कुछ सड़कें ऐसी भी हैं जिन्हें किसानों की सुविधा के लिए ठीक किया जा रहा है, ताकि वे आसानी से ट्रैक्टर या अन्य साधनों से कई किलोमीटर तक अपना सामान पहुंचा सकें.

यह भी पढ़ें: बस्ती में चमके नन्हें खिलाड़ी! न्याय पंचायत डीहीखोर की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों का जलवा

बस्ती ज़िले में बनने वाली प्रमुख सड़कों की सूची इस प्रकार है —

यह भी पढ़ें: बस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 35 लाख रुपये का चालान, जानिए क्यों बढ़ी सख्ती!

  • भटहा खंड (किमी 189) — बस्ती से अयोध्या फोरलेन (NH-28) तक.

  • एनएच-28 से हड़िया-हरिजन तक का बस्ती संपर्क मार्ग.

  • परसा-मुजहना को जोड़ने वाला एलआरपी से निकलने वाला मार्ग.

  • LD से शुरू होकर बकैनिया, भैसबरहा होते हुए बारीजोत तक का मार्ग.

  • LD मार्ग के ज़रिए बनकटा की तरफ़ जाने वाला काम.

  • LD से जुड़कर महरीपुर तक जाने वाला सड़क प्रकल्प.

  • करमा से मदार जोत तक बनने वाला नया मार्ग.

  • कोतवाली गड़गोड़िया से सुपेलवा तक का संपर्क रास्ता.

  • खझहवा होकर दरौली, भरतपुर होते हुए रसना तक जाने वाला मार्ग.

  • जिगना-बरदहिया से होकर घरसोहिया तक का कनेक्शन.

  • दौलतपुर-भादी के बीच बनाये जाने वाले सड़क सुधार.

  • बस्ती-महसो-महुली रूट (किमी 117) से हटवा की ओर जाने वाला मार्ग.

  • मुंडेरवा से लालगंज होते हुए बेहिल तक का मार्ग.

  • रामनगर चौराहा से भटोलवा तक का जुड़ाव.

  • LD कट से बसौखा तक पहुँचाने वाला रास्ता.

 

On

About The Author