एक क्लिक में पढ़े यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबरें

एक क्लिक में पढ़े यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबरें
Basti news
नही थम रहा सडक हादसा   

देश मंे सड़क दुर्घटनाएं लगातार रफतार ले रहा है। तेज वाहनो के चलते दिन-प्रतिदिन हदसो में इजाफा नजर आ रहा हैं। एक ऐसी    घटना यूपी के बस्ती में जिले के पास वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बसडीला के पास हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बसडीला निवासी रामनरेश ने तहरीर में बताया है कि उनके भाई पारसनाथ शादी समारोह में मानिकचंद गए थे। बसडीला के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे उन्हें बेहद गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।

डंडे के प्रहार से युवका हुआ लहूलूहान 
बस्ती मारपीट के मामले में नई क्रांति को जन्म दे रहा है। हरैया थानाक्षेत्र के तेनुआ के पास आपसी विवाद को लेकर एक बड़ा विवाद को बनाकर जमकर मारपीट की गई । आज के युग मंे कोई किसी का नही हो पा रहा हैं। दराअसल यह पूरा कांड जगदीशपुर सेमरहिया निवासी रवीन्द्र उर्फ रविशंकर पांडेय ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आपसी विवाद को लेकर उन्हें डंडे से मारा। डंडे के प्रहार से युवक बेहरैमी से लहूलूहान हो गया। डंडे के इस वार ने युवक को काफी चोट पहुंचाई है। सर के चोट ने काफी समय तक दर्द के घेरे में रखा। जिससे सिर में गंभीर चोट आई। पीडित का सीधा अरोप है। अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने दुबौलिया थाने के उभाई निवासी शेषराम चौधरी समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रोड एसीडेंट में युवक ने खोया दाहिना पैर 

रोड़ पर अगर आप वाहन से सफर कर रहे है तो यातयात के नियमो का पालन अवश्य करें। आज देश इस स्थिति मंे पहुंच गया है, जहां हर दिन सडक दुर्घटनाएं आम बात हो चुकी है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा गौर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के वार्ड चंद्रशेखर आजादनगर सोसायटी रोड कॉलोनी के रहने वाला विवेक कुमार मिश्रा की मार्ग दुर्घटना में तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर अपनी चपेट में ले लिया। तभी युवक की गंभीर हादसे के दौरान दाहिना पैर टूट गया। घटनास्थल पर आसपास के लोगों ने सूचना परिजनों को दी परिजनों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश

बढती ठंड में चोरो का कहर 

देश में ठंडक सीजन अपना रूप लेता दिखाई पड़ रहा है। लेकिन वर्तमान मंे ठंडके के साथ चोरो चर्चा जारी है। इस कोहरे की आड मंें चोर अपना दल गला रहे है। यह पूरा चोरी कांड वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के चमनगंज बड़कुईया में स्थित प्रकाश मेडिकल स्टोर के पीछे की दिवाल में सेंध काट चोर अंदर घुस गए। गल्ले में रखा एक लाख रुपये नकद चोरी कर भाग निकले। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना पर सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी व प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की। नकदी चुराने के साथ ही चोरों ने दुकान की दवाओं को बिखेर दिया था। लेकिन कोई दवा ले नहीं गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। सीओ ने बताया कि केस दर्ज कर उचित जांच.पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिलें में बन रहा 4 अंडरपास, इन दो जिलों के बीच में गाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार

  • एक नही अब डबल मर्डर 

उत्तरप्रदेश अब मर्डर के मामले में काफी हद क्रास कर गया है, आज चारो दिशाओ में हत्या का गूंज सुनाई देगा। ऐसे मामले रूकने का नाम नही ले रहा। ऐसी ही एक वारदात उस समय घटा जब मां और बेटी रात को भोजन की और गला दबा कर हत्या कर दी गई। आपको बता दे थानाक्षेत्र के सेंठा गांव के डबल मर्डर केस में तफ्तीश करने शुक्रवार को एसएचओ दीपक दुबे की टीम फिर से क्राइम सीन पर पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मां बेटी के पेट में खाना तो मिला था लेकिन वह पचा नहीं था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंगलवार की रात दोनों के भोजन करने के बाद ही उन्हें गला दबाकर मार डाला गया। शुक्रवार को मुकदमा वादी यानी मृतका गोदावरी की बड़ी बेटी सरिता व उसके पति के साथ पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटनास्थल के हर कोने की बारीकी से जांच की गई। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी का दावा है कि जल्द ही सभी आर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान

On
Tags:

ताजा खबरें

अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट
यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
यूपी में रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान
यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी
यूपी में इस जगह बनेगा 300 करोड़ रुपए से नया पुल, बाराबंकी से इन रूटों को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिलें में बन रहा 4 अंडरपास, इन दो जिलों के बीच में गाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश
यूपी के इन जिलों में पड़ेंगे ओले, इन जिलों में बढ़ जाएगी ठंड
Aaj Ka Rashifal 26 December 2024: मकर, कुंभ, तुला, वृश्चिक, मिथुन, वृषभ, कर्क, मेष, मीन,कन्या, धनु, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में इस जगह बसेगा नया शहर, इन 15 गाँव के किसानों से भूमि अधिग्रहण की तैयारी