बस्ती में पुलिस पर उठे सवाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भेज दबंगों से बचाने की लगाई गुहार

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में नगर थाना क्षेत्र की नेउरी गाड़ा कुसरौत गांव की मुनक्का देवी पत्नी रामजीत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये दबंग पट्टीदार और उसके सहयोगियों से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया है. शिकायती पत्र में हलखा गया है कि गांव में आबादी नम्बर 323 पर मुनक्का देवी वर्षों से काबिज हैं.
इनके घर में पुरूष सउदी अरब रहते हैं. पैसों और गुण्डों की ताकत से ये आबादी नम्बर 323 पर कब्जा कर रहे हैं. आपत्ति करने पर सभी ने जातिसूचक गालियों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी दी. आग्रह करने के बावजूद नगर थानाध्यक्ष मूकदर्शक बने रहे और आरोपियों को संरक्षण देते रहे. शिकायतकर्ता मुनक्का देवी का कहना है कि उनके परिजन डरे सहमे हैं, विपक्षी कभी कोई भी घटना कारित कर सकते हैं, इसलिये सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही आवश्यक व न्यायसंगत है.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक