पीएम सूर्य घर योजना: यूपी के हर घर को 300 यूनिट तक फ्री बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा

पीएम सूर्य घर योजना: यूपी के हर घर को 300 यूनिट तक फ्री बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा
पीएम सूर्य घर योजना: यूपी के हर घर को 300 यूनिट तक फ्री बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आयुक्त कार्यालय बस्ती मंडल से प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी संतकबीर नगर आलोक कुमार, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी बस्ती सार्थक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी संतकबीर नगर जयकेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर बलराम सिंह, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा बस्ती डॉ. राजमंगल चौधरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और वेन्डर्स उपस्थित रहे.

प्रचार वाहन द्वारा बस्ती शहर में शास्त्री चौक, गांधी नगर मार्ग, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा, रेलवे रोड, पुरानी बस्ती चौराहा, पाण्डेय बाजार, मंगल बाजार, मालवीय रोड, ब्लॉक रोड और बड़ेबन चौराहे तक पोस्टर, बैनर, पैम्फलेट और ऑडियो क्लिप के माध्यम से प्रचार किया गया.

यह भी पढ़ें: डीएम ने दिया बड़ा निर्देश, शिक्षा सुधार और अभ्युदय विद्यालय निर्माण पर जोर

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनता को लागत और अनुदान से जुड़ी जानकारी दी गई. सोलर रूफटॉप से उत्पादित बिजली मुफ्त होगी, जिसका उपयोग उपभोक्ता अपनी जरूरत के लिए कर सकेंगे. बस्ती में 15 हजार घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य है, लेकिन अब तक केवल 706 संयंत्र ही लगाए जा सके हैं.

यह भी पढ़ें: UP: किसानों को लूट रहे थे खाद व्यापारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

सोलर रूफटॉप लगाने के लिए प्रति किलोवाट 10 वर्ग मीटर छायारहित छत की जरूरत होती है. 1 किलोवाट का संयंत्र औसतन रोजाना 4-5 यूनिट बिजली बनाता है. उपयोग के बाद बची बिजली ग्रिड में चली जाती है, जिसे नेट मीटरिंग के जरिए बिल से समायोजित किया जाता है. इस तरह उपभोक्ता 3-4 साल में अपनी लागत निकाल लेते हैं. संयंत्र का जीवनकाल लगभग 25 साल होता है, यानी शेष 21 साल तक मुफ्त बिजली मिलती है.

यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी: 60 साल बाद मिलेगा ₹36,000 सालाना पेंशन

केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से अनुदान दिया जा रहा है.

1 किलोवाट पर 30,000 (केंद्र) + 15,000 (राज्य) = 45,000

2 किलोवाट पर 60,000 (केंद्र) + 30,000 (राज्य) = 90,000

3 किलोवाट पर 78,000 (केंद्र) + 30,000 (राज्य) = 1,08,000

1 से 10 किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र की लागत 60 से 65 हजार प्रति किलोवाट आती है. स्थापना के बाद अनुदान सीधे उपभोक्ता के खाते में आता है.

लाभ उठाने के लिए http://pmsuryaghar.gov.in/ij
 पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन डिस्कॉम को भेजा जाएगा, तकनीकी जांच के बाद विक्रेता का चयन होगा और सिस्टम लगाया जाएगा. फिर नेट मीटरिंग की प्रक्रिया पूरी होने पर डिस्कॉम कमीशनिंग प्रमाण पत्र जारी करेगा और उपभोक्ता को सब्सिडी उसके बैंक खाते में मिल जाएगी.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti