यूपी में बाढ़ अलर्ट! जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्लान बनाने के दिए निर्देश

यूपी में बाढ़ अलर्ट! जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्लान बनाने के दिए निर्देश
यूपी में बाढ़ अलर्ट! जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्लान बनाने के दिए निर्देश

और तहसीलदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें।
उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान यदि जल स्तर घटने, जलभराव या अन्य कारणों से राहत और बचाव कार्य की जरूरत हो, तो संबंधित विभाग को तत्काल अवगत कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।

डीएम ने बाढ़ प्रभावित तहसीलों को निर्देश दिया कि पिछले 10 वर्षों में आई बाढ़ के पैटर्न के आधार पर सर्वाेच्च जल स्तर, प्रभावित ग्रामों और कटान से जुड़ा डेटा एकत्र करें।
उन्होंने कहा कि यदि यह जानकारी होगी कि कितने जल स्तर पर तहसील के कौन से गांव और कितनी जनसंख्या प्रभावित होती है, तो राहत और बचाव कार्य बेहतर ढंग से संचालित किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: UP: किसानों को लूट रहे थे खाद व्यापारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों का डेटा तैयार कर लिया जाए।
बैठक में स्वास्थ्य, अग्निशमन, पूर्ति, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, जल निगम, लोक निर्माण, पुलिस, बाढ़ खंड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 12 स्टेशन पर अब इस तरह से होगी बोर्डिंग, जनरल बोगी के लिए भी नियम लागू

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti