यूपी के इन 12 स्टेशन पर अब इस तरह से होगी बोर्डिंग, जनरल बोगी के लिए भी नियम लागू

यूपी के इन 12 स्टेशन पर अब इस तरह से होगी बोर्डिंग, जनरल बोगी के लिए भी नियम लागू
यूपी के इन 12 स्टेशन पर अब इस तरह से होगी बोर्डिंग, जनरल बोगी के लिए भी नियम लागू

उत्तर प्रदेश: ट्रेन से यात्रा करना आसान तो होता ही है, साथ ही यह काफी पॉकेट फ्रेंडली भी होता है. परंतु अधिकतम यात्रियों द्वारा जरूरत से अधिक सामान सफर के दौरान ले जाने के कारण, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कोच में हर तरफ बैग फैलें रहने की वजह से यात्रियों को बैठने व चढ़ने उतरने में कठिनाइयों झेलनी पड़ती है. इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है.

एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था अब रेलवे में भी 

रेलवे द्वारा इस परेशानी को दूर करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. एरोप्लेन से यात्रा के दौरान बैगेज लिमिट निश्चित की जाती है, उसी तरह ट्रेन यात्रियों के लिए भी सीमा तय कर दी गई है. अगर कोई यात्री निश्चित सीमा से अधिक सामान लेकर सफर करेगा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम पहले से मौजूद था, परंतु अभी तक सख़्ती से लागू नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें: यूपी में बाढ़ अलर्ट! जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्लान बनाने के दिए निर्देश

स्टेशन पर वज़न की होगी जांच

रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप कुमार ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया है कि "अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर अपना सामान तौलना अनिवार्य होगा. यदि वज़न निश्चित सीमा से अधिक हुआ, तो अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा."

यह भी पढ़ें: योगी सरकार को मिली केंद्र से मंजूरी, इस जिले का बदला नाम

किन स्टेशनों पर पहले लागू होगा यह नियम?

वर्तमान में प्रथम चरण के अंतर्गत इस व्यवस्था को ट्रायल के तौर पर बड़े स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है. इसमें प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, कानपुर, अलीगढ़, लखनऊ चारबाग, बनारस, चेओकी, सुभेदारगंज, टुंडला, गोविंदपुरी और इटावा स्टेशन शामिल हैं. अगर यहां पर व्यवस्था सफल रहती है तो इसे देशभर के अन्य स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP: किसानों को लूट रहे थे खाद व्यापारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

अलग-अलग क्लास के लिए सामान सीमा तय

  • एसी फर्स्ट क्लास:- 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं. इसके अलावा 15 किलो तक छूट मिलेगी. और अधिक सामान हो तो 65 किलो तक पार्सल बुक कर सकते हैं.
  • एसी सेकंड क्लास:- 50 किलो की सीमा और 10 किलो की छूट. ज़्यादा सामान के लिए 30 किलो पार्सल बुक कर सकते हैं.
  • एसी थर्ड क्लास व चेयर कार:- 40 किलो की अनुमति, 10 किलो की छूट. अतिरिक्त 30 किलो के लिए पार्सल बुक कर सकते हैं.
  • स्लीपर क्लास:- 40 किलो तक सामान, 10 किलो की छूट. ज़्यादा सामान होने पर 70 किलो का पार्सल वैन बुक कर सकते हैं.
  • जनरल क्लास:- 35 किलो की सीमा, 10 किलो की छूट. और सामान के लिए 60 किलो का पार्सल बुक कर सकते हैं.

रेलवे द्वारा लगेगा जुर्माना 

अगर किसी यात्री का सामान वज़न सीमा से अधिक पाया गया तो उस पर सामान्य किराए से 6× गुना तक जुर्माना लगाया जाएगा. रेलवे द्वारा यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा पर निकलने से पहले नियमों को ज़रूर पढ़ें और अपने सामान का वज़न चेक करें, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना ना पड़े.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा सिग्नेचर ब्रिज! जल्द शुरू होगा काम

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।