UP: किसानों को लूट रहे थे खाद व्यापारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

UP: किसानों को लूट रहे थे खाद व्यापारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
UP: किसानों को लूट रहे थे खाद व्यापारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि उर्वरक वितरण में कृषकों से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जनपद के एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित किया गया है, जबकि दूसरे दुकानदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर रिसिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

किसान बीज भंडार सोहरवा के विरुद्ध निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर और टैगिंग कर उर्वरक बेचने की शिकायत पर उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा व जिला कृषि अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बिक्री में अनियमितता और उर्वरक को निर्धारित स्थान से अलग रखने की पुष्टि होने पर संबंधित प्रतिष्ठान का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा सिग्नेचर ब्रिज! जल्द शुरू होगा काम

इसके अलावा उप जिलाधिकारी पूजा चौधरी ने अपर जिला कृषि अधिकारी के साथ भोपतपुर चौकी स्थित इरफान बीज भंडार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टॉक अनियमितता और निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री करने की पुष्टि होने पर दुकानदार के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत रिसिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें: डीएम ने दिया बड़ा निर्देश, शिक्षा सुधार और अभ्युदय विद्यालय निर्माण पर जोर

जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार कार्ड और खतौनी की जांच करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करें। साथ ही स्टॉक व वितरण रजिस्टर को प्रतिदिन अपडेट कर सही रिकॉर्ड बनाए रखें।

यह भी पढ़ें: यूपी में बाढ़ अलर्ट! जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्लान बनाने के दिए निर्देश

उन्होंने किसानों से अपील की है कि एडवांस में उर्वरक खरीदकर भंडारण न करें, बल्कि आवश्यकता अनुसार समय-समय पर खरीद करें। वर्तमान समय में जनपद में 5247 मै.टन यूरिया, 5361 मै.टन डीएपी, 412 मै.टन पोटाश, 2863 मै.टन एनपीके और 11639 मै.टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी: 60 साल बाद मिलेगा ₹36,000 सालाना पेंशन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti