डीएम ने दिया बड़ा निर्देश, शिक्षा सुधार और अभ्युदय विद्यालय निर्माण पर जोर

डीएम ने दिया बड़ा निर्देश, शिक्षा सुधार और अभ्युदय विद्यालय निर्माण पर जोर
डीएम ने दिया बड़ा निर्देश, शिक्षा सुधार और अभ्युदय विद्यालय निर्माण पर जोर

आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा तय सूचकांकों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री कम्पोज़िट अभ्युदय विद्यालय के निर्माण हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय कर भूमि उपलब्ध कराई जाए।

डीएम ने कहा कि यू-डायस डाटा के आधार पर शौचालय, पेयजल, विद्युत कनेक्शन और आधार पंजीकरण विहीन विद्यालयों की सूची बनाकर चरणबद्ध तरीके से शासकीय, सहायता प्राप्त और अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों को कवर किया जाए।

यह भी पढ़ें: UP: किसानों को लूट रहे थे खाद व्यापारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

उन्होंने निर्देश दिया कि कक्षा 5 से 6 और कक्षा 8 से 9 में छात्रों के प्रवेश को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। साथ ही आईसीडीएस विभाग द्वारा 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों के सर्वे में चिन्हित विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 12 स्टेशन पर अब इस तरह से होगी बोर्डिंग, जनरल बोगी के लिए भी नियम लागू

बैठक में यह भी तय हुआ कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए गत वर्ष सर्वे में डी और ई ग्रेड पाने वाले तथा रैंक में गिरावट दर्ज करने वाले विद्यालयों की सूची बनाकर सुधार की कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर योजना: यूपी के हर घर को 300 यूनिट तक फ्री बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी घासी राम, आयुष चिकित्सक पीयूष नायक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी में बाढ़ अलर्ट! जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्लान बनाने के दिए निर्देश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti