यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी: 60 साल बाद मिलेगा ₹36,000 सालाना पेंशन
-(1).png)
किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। उनके उत्थान, सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें प्रमुख योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि है, जिसके अंतर्गत किसानों को वार्षिक 6000 रुपये देकर आर्थिक सम्बल दिया जा रहा है। इसी तरह केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की है। इसके तहत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये मासिक यानी 36 हजार रुपये सालाना पेंशन दी जाती है।
यह योजना लघु एवं सीमान्त किसानों सहित सभी किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और बुढ़ापे में आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। यह स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है। प्रदेश में जून 2025 तक 2.52 लाख से अधिक किसानों को कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं और सरकार अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है।
ताजा खबरें
About The Author
