योगी सरकार को मिली केंद्र से मंजूरी, इस जिले का बदला नाम

योगी सरकार को मिली केंद्र से मंजूरी, इस जिले का बदला नाम
योगी सरकार को मिली केंद्र से मंजूरी, इस जिले का बदला नाम

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद का नाम परिवर्तित किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इसे परिवर्तित कर परशुरामपुरी करने की मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय से प्रदेश सरकार को इस संबंध में आधिकारिक पत्र भेजा गया है. यह पत्र अवर सचिव उन्नीकृष्णन की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजा गया है.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रस्ताव

बीते जून महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस नाम परिवर्तन पर निर्देश दिए थे. इसके बाद राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को औपचारिक पत्र भेजा था. यह ध्यान देने योग्य है कि जलालाबाद को भगवान परशुराम की जन्मभूमि माना जाता है और 3 साल पहले प्रदेश सरकार ने इसे पर्यटन स्थल घोषित किया था. इसी क्रम में यहां सौंदर्यीकरण और विकास कार्य भी जारी हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 12 स्टेशन पर अब इस तरह से होगी बोर्डिंग, जनरल बोगी के लिए भी नियम लागू

सालों से उठाई जा रही थी यह मांग

स्थानीय लोगों और संगठनों की तरफ से लंबे समय से जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर परशुरामपुरी करने की मांग उठती रही है. क्षेत्र के लोगों की मानें तो यह स्थान भगवान परशुराम की पहचान से गहराई से जुड़ा है, इसलिए इसे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के अनुरूप नाम दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा सिग्नेचर ब्रिज! जल्द शुरू होगा काम

नेताओं और जनप्रतिनिधियों का समर्थन

इस मांग को राजनीतिक स्तर पर भी बल मिला. केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी करने की सिफारिश की थी.

यह भी पढ़ें: UP: किसानों को लूट रहे थे खाद व्यापारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

नगर पालिका से लेकर डीएम तक भेजा गया प्रस्ताव

बीते 24 मार्च को जलालाबाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था. इसके बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 16 अप्रैल को प्रमुख सचिव नगर विकास को अपनी रिपोर्ट भेजते हुए लिखा था कि "जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर परशुरामपुरी या परशुराम धाम रखा जाए." उनकी इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजा. अब मंत्रालय की मंजूरी प्राप्त होते ही यह बदलाव औपचारिक रूप से लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में बाढ़ अलर्ट! जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्लान बनाने के दिए निर्देश

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।