Mohit Yadav को कैसे ढूंढ़ेगी Basti Police? SP गोपाल चौधरी ने शेयर किया ये खास प्लान
मोहित यादव मामले में Aditya Vikram Singh गिरफ्तार
Mohit Yadav Basti News: मोहित यादव अपहरण कांड में बस्ती पुलिस ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपियों ने अपहरण वाले दिन यानी 12 जुलाई को ही पीड़ित को जान से मार दिया था. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों ने लालगंज के पास मोहित को कुआनो नदी में फेंक दिया था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि मोहित को फेंकने की एग्जैक्ट लोकेशन क्या थी?
थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम, एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर से हुए अपहरण से संबंधित गिरफ्तार किये गए 03 अभियुक्तों के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब तक इस मामले में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पूछताछ में अमन ने बताया कि उसके भाई सत्यम की मोहित से जान पहचान रही है. कॉल रिकॉर्ड्स में भी यह बात सामने आई है. मोहित ने सत्यम को बुलाकर धोखे से उसका एक वीडियो बनाया जो पुलिस के पास भी मौजूद है.
एसपी ने कहा कि लालगंज में नदी किनारे मोहित से मारपीट की गई जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद प्रिंस और अभिषेक शव को नदी में फेंकने के लिए चले गए. बाकी लोग वहां से हट गए थे. इस मामले में आदित्य, प्रेरित और अनुद्राक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. जो अन्य लोग इसमें शामिल थे उनकी पहचान कर ली गई है और 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.