Mohit Yadav Basti: मोहित यादव मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 और गिरफ्तार, इन्हीं लोगों ने...

Mohit Yadav News

Mohit Yadav Basti: मोहित यादव मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 और गिरफ्तार, इन्हीं लोगों ने...
mohit yadav news basti

Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में मोहित यादव अपहरण और हत्याकांड में पुलिस ने 3 और गिरफ्तारियां की हैं. हालांकि ये वह गिरफ्तारियां नहीं हैं जिनका अंदाजा जनता बीते कुछ दिनों से लगा रही थी. सत्यम कसौधन की फेसबकु पोस्ट और उसकी  वायरल तस्वीर के बीच यह गिरफ्तारियां काफी अहम मानी जा रही हैं.

बस्ती पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी,स्वाट व  सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अपहरण से संबंधित  03 वांछित अभियुक्तों को  गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया. बस्ती पुलिस ने प्रतीक मिश्रा, विवेक पाल और आशुतोष पाठक को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के साथ इस मामले में अब तक 10 लोग जेल भेजे जा चुके हैं.

इन तीनों से वह गाड़ी भी बरामद हुई. गाड़ी संख्या UP 51 AZ 2658 के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि अपहरण और हत्या में इसका इस्तेमाल हुआ. गिरफ्तार किए गए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

कानपुर एयरपोर्ट की बदलेगी तस्वीर! 100 एकड़ जमीन के साथ लखनऊ अमौसी मॉडल पर होगा विकास यह भी पढ़ें: कानपुर एयरपोर्ट की बदलेगी तस्वीर! 100 एकड़ जमीन के साथ लखनऊ अमौसी मॉडल पर होगा विकास

अब तक ये लोग गिरफ्तार
मोहित मामले में पुलिस ने अब तक आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल, अनुद्राक्ष पांडेय, अमन, समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

यूपी के इस जिले में बनेगी 300 एकड़ की नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप, उद्यमियों को मिलेगी फ्री होल्ड जमीन यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगी 300 एकड़ की नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप, उद्यमियों को मिलेगी फ्री होल्ड जमीन

पुलिस को अभी भी इस मामले में सत्यम, प्रिंस, इलिहान और अभिषेक की भी तलाश है. पुलिस का मानना है कि प्रिंस, इलिहान और अभिषेक ने ही मोहित की लाश को लालगंज में कुआनो में कहीं फेंका है. मोहित की लाश की तलाश के लिए पुलिस एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा मोचन बल की मदद ले रही है.

बस्ती मंडल को बड़ी सौगात! 80.73 करोड़ से पांच प्रमुख सड़कें होंगी सात मीटर चौड़ी यह भी पढ़ें: बस्ती मंडल को बड़ी सौगात! 80.73 करोड़ से पांच प्रमुख सड़कें होंगी सात मीटर चौड़ी

 

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है