Mohit Yadav Basti: मोहित यादव मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 और गिरफ्तार, इन्हीं लोगों ने...
Mohit Yadav News
बस्ती पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी,स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अपहरण से संबंधित 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया. बस्ती पुलिस ने प्रतीक मिश्रा, विवेक पाल और आशुतोष पाठक को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के साथ इस मामले में अब तक 10 लोग जेल भेजे जा चुके हैं.
इन तीनों से वह गाड़ी भी बरामद हुई. गाड़ी संख्या UP 51 AZ 2658 के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि अपहरण और हत्या में इसका इस्तेमाल हुआ. गिरफ्तार किए गए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Basti News: सल्टौआ और कप्तानगंज कमेटी का गठनःतैयारियां पूरी प्राथमिक शिक्षक संघ का नामांकन 22 को अब तक ये लोग गिरफ्तार
मोहित मामले में पुलिस ने अब तक आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल, अनुद्राक्ष पांडेय, अमन, समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: बृजेश पटेल के आरोपों पर भारतीय बस्ती से बोले सीओ सिटी- पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में नहींपुलिस को अभी भी इस मामले में सत्यम, प्रिंस, इलिहान और अभिषेक की भी तलाश है. पुलिस का मानना है कि प्रिंस, इलिहान और अभिषेक ने ही मोहित की लाश को लालगंज में कुआनो में कहीं फेंका है. मोहित की लाश की तलाश के लिए पुलिस एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा मोचन बल की मदद ले रही है.
ताजा खबरें
About The Author
विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है