Mohit Yadav Case में Basti Police के खुलासे पर क्या बोले सपा विधायक? जानें- यहां
Mohit Yadav Basti News
Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में मोहित यादव के अपहरण कांड में बस्ती पुलिस ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपियों ने कबूला है कि मारपीट के दौरान ही अपहृत की मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुआनो नदी में मोहित का शव फेंक दिया.
वहीं कप्तानगंज विधायक कवींद्र चौधरी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनके सहयोगी ने भारतीय बस्ती से कहा कि विधायक अभी पीड़ित परिवार के साथ हैं और माहौल बहुत ही गमगीन है.
बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव भी अनशन स्थल पर ही मौजूद थे. उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो पाई.
Basti Police SP ने क्या कहा?
घटना का अनावरण करते हुए बस्ती पुलिस एसपी गोपाल चौधरी ने कहा कि तीन और अभियुक्तों- आदित्य विक्रम सिंह, अनुद्राक्ष पांडेय और प्रेरित पाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोहित का अपहरण करने के बाद उसे लालगंज लेकर गए. इस दौरान मारपीट में ही उसकी मृत्यु हो गई. आरोपियों ने मोहित का शव कुआनो नदी में फेंक दिया. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की गई है.