मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में दिया संदेश

मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में दिया संदेश
Manav Mangal Milan Sadbhavna Samagam

बस्ती. रविवार को गोटवा कस्बे  में ग्राम प्रधान शिव श्याम, राधेश्याम और घनश्याम के संयोजन में मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में नारायण साकार हरि परमात्मा का भजन कीर्तन के साथ ही सुभाष और बनवारी लाल ने भक्तों को बताया कि नारायण को आडम्बर प्रिय नही है, वे भक्तों से शुद्ध समर्पित प्रेम चाहते हैं. जो भी दुःखी व्यक्ति सच्चे मन से उनकी आराधना, पूजा करता है नारायण साकार हरि परमात्मा उन्हें सद्मार्ग देकर मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.

पाण्डाल में प्रार्थना के साथ भजन कीर्तन हुआ. भक्तगण ‘ किस काम का लाखों का रूपया जो आप कमाओगे, किस काम का ऊंचा महल जो आप बनाओंगे, खून का गारा बना है ईट की जिसमें हड्डिया, चंद सांसो पर खड़ा है ये ख्याले आसमां, मौत की कमजोर आंधी जो इससे टकरायेगी, खाक में मिल जायेगी’ पर सोचने को विवश हुये.

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  गणेश चौधरी, कन्हैया यादव, सूर्यराम, वंश बहादुर, बुधई, रामसुन्दर के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक, भक्तगण उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti