मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में दिया संदेश

Leading Hindi News Website
On
कार्यक्रम में नारायण साकार हरि परमात्मा का भजन कीर्तन के साथ ही सुभाष और बनवारी लाल ने भक्तों को बताया कि नारायण को आडम्बर प्रिय नही है, वे भक्तों से शुद्ध समर्पित प्रेम चाहते हैं. जो भी दुःखी व्यक्ति सच्चे मन से उनकी आराधना, पूजा करता है नारायण साकार हरि परमात्मा उन्हें सद्मार्ग देकर मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.
पाण्डाल में प्रार्थना के साथ भजन कीर्तन हुआ. भक्तगण ‘ किस काम का लाखों का रूपया जो आप कमाओगे, किस काम का ऊंचा महल जो आप बनाओंगे, खून का गारा बना है ईट की जिसमें हड्डिया, चंद सांसो पर खड़ा है ये ख्याले आसमां, मौत की कमजोर आंधी जो इससे टकरायेगी, खाक में मिल जायेगी’ पर सोचने को विवश हुये.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश चौधरी, कन्हैया यादव, सूर्यराम, वंश बहादुर, बुधई, रामसुन्दर के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक, भक्तगण उपस्थित रहे.

On
ताजा खबरें
About The Author
