मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में दिया संदेश
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. रविवार को गोटवा कस्बे में ग्राम प्रधान शिव श्याम, राधेश्याम और घनश्याम के संयोजन में मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम का आयोजन किया गया.
पाण्डाल में प्रार्थना के साथ भजन कीर्तन हुआ. भक्तगण ‘ किस काम का लाखों का रूपया जो आप कमाओगे, किस काम का ऊंचा महल जो आप बनाओंगे, खून का गारा बना है ईट की जिसमें हड्डिया, चंद सांसो पर खड़ा है ये ख्याले आसमां, मौत की कमजोर आंधी जो इससे टकरायेगी, खाक में मिल जायेगी’ पर सोचने को विवश हुये.
Advertisement
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश चौधरी, कन्हैया यादव, सूर्यराम, वंश बहादुर, बुधई, रामसुन्दर के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक, भक्तगण उपस्थित रहे.
On